Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को दिया श्राप, कहा-  ऐसी सरकार का सत्यानाश जाए

Himanshu Sharma

Rajasthan Politics: गोगामेड़ी से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra Rajasthan) 8582 किलोमीटर चलने के बाद अलवर में इस यात्रा का समापन हो गया. लेकिन यह यात्रा अपने पीछे कई विवाद छोड़ गई. मुंडावर (Mundawar) में एक सभा के दौरान भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को दिया श्राप, कहा-  ऐसी सरकार का सत्यानाश जाए
Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को दिया श्राप, कहा-  ऐसी सरकार का सत्यानाश जाए
social share
google news

Rajasthan Politics: गोगामेड़ी से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra Rajasthan) 8582 किलोमीटर चलने के बाद अलवर में इस यात्रा का समापन हो गया. लेकिन यह यात्रा अपने पीछे कई विवाद छोड़ गई. मुंडावर (Mundawar) में एक सभा के दौरान भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार को श्राप दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा औरंगजेब और बाबर चले गए. लेकिन अशोक गहलोत को यही छोड़ गए. सतीश पूनिया का यह भाषण जमकर वायरल हो रहा है. मंच से संबोधन करते हुए सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध है. लेकिन पीएफआई को सभी कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है.

सतीश पूनिया ने कहा बाबाजी ने तो श्राप नहीं दिया. लेकिन पेपर लीक, युवा व किसान की आत्महत्या वाली गहलोत सरकार को मैं श्राप देता हूं. ऐसी सरकार का सत्यानाश जाए. जिसने हिंदू नव वर्ष व रामनवमी पर रोक लगा दी. हिंदू त्योहारों पर धारा 144 लगाई जाती है. तो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई जैसी संस्था को कोटा में पद संचलन की अनुमति दी जाती है.

चोर और बेईमान गाड़ी पर बैठ जाएं, तो तख्ता पलटना पड़ता है: पूनिया

पूनिया ने कहा कर्नाटक में स्कूल में हिजाब पहनने वाले बच्चों को हिदायत दी गई कि वो स्कूल ड्रेस पहन के आए. लेकिन गहलोत सरकार इसके बिलकुल उलट है. पीएफआई संस्था देश विरोधी गतिविधियों के साथ हिंदू समाज, सनातन धर्म, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रवाद सहित सभी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा की बेटी और माता को सुरक्षित करने का काम केवल मोदी सरकार ने किया है. गहलोत सरकार केवल वादा खिलाफी करती हैं. सरकार ने युवा बेरोजगार किसान सभी के साथ वादा खिलाफी की व इस प्रदेश को अशांति की तरफ धकेल दिया. ऐसी सरकार को आप बर्दाश्त करेंगे क्या. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को चोर में बेईमानों की सरकार बताया. जब चोर और बेईमान गाड़ी पर बैठ जाएं, तो तख्ता पलटना पड़ता है. इस दौरान भीड़ में मौजूद व्यक्ति ने गोली चलाने की बात कही. तो सतीश पूनिया ने कहा की गोली चलाने की जरूरत नहीं है. व्यक्ति की वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है और उससे बड़े से बड़ा तख्ता पलट सकता है.

यह भी पढ़ें...

मुगलों और अंग्रेजों का है कांग्रेस में डीएनए

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने परिवर्तन यात्रा की सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो खून है, वो मुगलों और अंग्रेजों का है. यह कहने में मुझे कोई संदेह नहीं है. यह उन्हीं के डीएनए पर चलती है. उन्होंने 900 साल तक देश पर राज किया. वो लोग जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बताते थे और इसी बूते उन्होंने देश पर राज किया. समाज को पिछड़ा रखना कांग्रेस का काम रहा है. जिससे लोगों में कोई सोच डिवेलप ना हो सके. लोगों का विकास नहीं हो सके. कांग्रेस केवल झूठ के बल पर चुनाव लड़ती है. कांग्रेस चाहती तो सभी एक साथ विकास होता. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा भी बालक नाथ ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

देखें वीडियो:

    follow on google news