Rajasthan: जयपुर में भीषण हादसा, महाकुंभ जा रही कार से टकराई रोडवेज, बस का टायर फटने से चली गई 8 जानें

NewsTak

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू क्षेत्र में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें NH-48 पर एक ईको कार और राजस्थान रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

jaipur
jaipur
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू क्षेत्र में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें NH-48 पर एक ईको कार और राजस्थान रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, जिसे हटाने का प्रयास जारी है.  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना तेज रफ्तार और टायर फटने की वजह से हुई. घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी बचाया नहीं जा सका. मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. प्रारंभिक जांच में कार का टायर फटना और तेज रफ्तार इस हादसे के मुख्य कारण माने जा रहे हैं.  

पुलिस ने बताया बस का टायर फटा

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. इसी दौरान बस का टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर क्रॉस कर अजमेर से जयपुर आ रहे हाइवे की तरफ आ गई. इसी दौरान सामने से आ रही ईको कार से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार सभी आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. सभी की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी मृतक भीलवाड़ा के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news