Rajasthan Weather: अलवर-भरतपुर समेत कई जिलों में 2 दिन सक्रिय रहेगा मानसून, IMD का लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. अलवर जिले के गुरुवार सुबह से कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. अलवर जिले के गुरुवार सुबह से कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी लबालब हो गया. वहीं राजधानी जयपुर में गाड़ियां पानी में तैरनी लगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर तहसील में 98 mm व पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 23mm बारिश दर्ज की गई है.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है. उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
Rajasthan Weather : जयपुर में हुई इतनी बारिश कि तैरने लगीं कारें, इन जिलों में भारी बारिश का Alert
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 32.8, अलवर 27.8, जयपुर 28.0, सीकर 27.5, कोटा 31.5, बाड़मेर 38.5, जैसलमेर 41.0, जोधपुर 37.5, बीकानेर 41.3, चूरू 30.8, सिरोही 32.0, फतेहपुर सीकर 29.1, करौली 27.9 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.