चर्चित विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने विधानसभा में शपथ लेने के लिए रखी ऐसी मांग, संविधान में नहीं है प्रावधान
Ravindra bhati: राजस्थान चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए थे. अब जीते हुए ये सभी विधायक नई विधानसभा में शपथ लेंगे. इन विधायकों में शिव विधानसभा सीट जीतने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मांग रख दी है. उन्होंने ऐसी मांग रख दी है, जो संविधान में शामिल नहीं है. दरअसल, वह […]
ADVERTISEMENT

Ravindra bhati: राजस्थान चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए थे. अब जीते हुए ये सभी विधायक नई विधानसभा में शपथ लेंगे. इन विधायकों में शिव विधानसभा सीट जीतने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मांग रख दी है. उन्होंने ऐसी मांग रख दी है, जो संविधान में शामिल नहीं है. दरअसल, वह चाहते है कि राजस्थानी भाषा में शपथ लें.
लेकिन संविधान की आठवीं सूची में राजस्थानी भाषा शामिल नहीं है, इस वजह से विधायक राजस्थानी का उपयोग नहीं कर पाए. इसके लिए भाटी समेत विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया है कि उन्हें राजस्थानी भाषा में बोलने के लिए विशेष अनुमति प्रदान की जाए.
छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं भाटी
रविंद्रसिंह भाटी पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद जब बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो बागी होकर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीतकर नया इतिहास बनाया. अक्सर भाटी अपनी बात राजस्थानी भाषा में ही रखते हैं. भाटी कहते हैं कि राजस्थानी भाषा ही उनकी पहचान है.
यह भी पढ़ेंः चुनाव हारने के बाद अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को खड़गे ने दी ये जिम्मेदारी