RBSE बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 9 मार्च से 12वीं और 16 मार्च से शुरू होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा
Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, सैकंडरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रेल तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होंगी. सत्र […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, सैकंडरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रेल तक होगी.
परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होंगी. सत्र 2022-23 के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 बोर्ड परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है. जिसमें 12वीं बोर्ड के 10 लाख 31 हजार 72 और 10वीं बोर्ड के 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी होंगे. साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 142 परीक्षार्थी है.
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं बोर्ड का पहला पेपर 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य का होगा. जिसके बाद 21 मार्च को हिन्दी, 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को विज्ञान, 3 अप्रैल को गणित, 8 अप्रैल तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम और 11 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें...
12वीं बोर्ड का यह है टाइम टेबल
12वीं बोर्ड का पहला पेपर 9 मार्च को मनोविज्ञान विषय का होगा. 10 मार्च को लोकप्रशासन, 11 मार्च पर्यावरण विज्ञान, 13 मार्च शारीरिक शिक्षा और 14 मार्च को संगीत विषयों की परीक्षा होगी. जिसके बाद 15 मार्च समाजशास्त्र, 17 मार्च संस्कृत साहित्य, 20 मार्च भूगोल/ लेखाशास्त्र/भौतिकविज्ञान, 22 मार्च अंग्रेजी अनिवार्य, 24 मार्च हिन्दी अनिवार्य, 27 मार्च इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/ कृषिरसायनविज्ञान/रसायनविज्ञान और मंगलवार28 मार्च को अंग्रेजी साहित्य होगा. 12 अप्रैल को आखिरी परीक्षा व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी. बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेः पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण को राहत! जेडीए ने दिए ये निर्देश, जानें पूरा मामला