जयपुर में 300 लोगों के बीच कीर्तन में थार घुसाई, गाड़ी पर लगा था MLA का स्टीकर

NewsTak

Jaipur: जयपुर में सिख समाज के नगर-कीर्तन के दौरान एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. इनमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

jaipur
jaipur
social share
google news

Jaipur: जयपुर में सिख समाज के नगर-कीर्तन के दौरान एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. इनमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.  

आरोपी नाबालिग, पुलिसकर्मी का बेटा  

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि वह नाबालिग है और एक पुलिसकर्मी का बेटा है. गाड़ी पर विधायक का स्टीकर भी लगा हुआ था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस गाड़ी के पहले भी चार बार ओवरस्पीडिंग के लिए चालान हो चुके हैं.  

यह भी पढ़ें...

कब हुई घटना

यह घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे आदर्श नगर थाना क्षेत्र के राजापार्क इलाके में हुई. पंचवटी सर्किल के पास नगर-कीर्तन चल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया.  

भीड़ ने गाड़ी रुकवाई  

करीब 100 मीटर आगे जाकर भीड़ ने गाड़ी को रोक लिया. जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें से चार लड़के भागने लगे. लोगों ने चालक को पकड़ लिया, लेकिन बाकी तीन युवक भागने में सफल रहे.  

आक्रोशित भीड़ का प्रदर्शन  

हादसे में घायल गुरमीत सिंह (45) नगर-कीर्तन में पैदल चल रहे थे. उनके अलावा एक महिला और बच्ची समेत तीन अन्य लोग घायल हुए. गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद सिख समाज के लोगों ने पंचवटी सर्किल पर जाम लगा दिया और आदर्श नगर थाने का घेराव किया. पुलिस ने नाबालिग चालक को डिटेन कर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.  

नगर-कीर्तन में 300 लोग थे शामिल  

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर-कीर्तन निकाला जा रहा था. इस धार्मिक आयोजन में करीब 300 लोग शामिल थे. आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का पिता पुलिस लाइन में पदस्थ है.

    follow on google news
    follow on whatsapp