फायरिंग कर जिस जगह से रखा अपराध की दुनिया में कदम, उसी जगह बैठकर रोए बदमाश, Video वायरल

विशाल शर्मा

Crime News: फायरिंग कर सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दोनों बदमाश उसी माइलस्टोन पर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं जहां से उन्होंने 2 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था. दोनों बदमाशों ने युवाओं से अपराध की दुनिया […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Crime News: फायरिंग कर सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दोनों बदमाश उसी माइलस्टोन पर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं जहां से उन्होंने 2 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था. दोनों बदमाशों ने युवाओं से अपराध की दुनिया में कदम नहीं रखने की भी अपील की.

राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ कस्बे में एक मानकथेड़ी नाम का छोटा सा गांव है. 2021 में बीए की पढ़ाई करने वाले 23 वर्षीय सोनू भांभू ने गांव के सड़क किनारे लगे माइलस्टोन पर फायरिंग कर क्राइम की दुनिया में कदम रखने का ऐलान किया था. इसके बाद आरोपी सोनू हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य 12 आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. लेकिन दो साल बाद जब पुलिस ने आरोपी सोनू को पकड़ा तो वो जान की भीख मांगते नजर आया. 

‘मुझसे गलती हो गई, बदमाशी में कुछ नहीं रखा’
वायरल वीडियो में आरोपी सोनू भांभू यह कहता हुआ नजर आ रहा है- मेरा नाम सोनू है. मैंने 2 साल पहले इसी माइल स्टोन पत्थर पर फायरिंग कर बदमाशी में कदम रखा था. मुझसे गलती हो गई लेकिन इस बदमाशी की दुनिया में कुछ नहीं पड़ा है. कोई भी भाई ऐसा काम ना करें, न ही ऐसे कर्मों में पड़े. मैं इस पत्थर से माफी मांगता हूं. वीडियो में अपनी बात रख कर आरोपी सोनू पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगा.

यह भी पढ़ें...

सूरतगढ़ के दूसरे युवक ने भी मांगी इसी तरह माफी
इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सूरतगढ़ के ही रंगमहल गांव का रहने वाला बदमाश नरेश नजर आ रहा है. वो भी आरोपी सोनू की तरह अपने गांव के माइलस्टोन पर घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. आरोपी नरेश अपने वीडियो में कह रहा है कि 2 साल पहले साथियों के बहकावे में आकर वह अपराध की दुनिया में आ गया.
उसने भी सभी युवाओं से अपराध की दुनिया में कदम ना रखने की अपील की.

बता दें कि आरोपी नरेश पर भी हत्या, जानलेवा हमले सहित 8 मामले दर्ज है. हालांकि अब दोनों अपराधी सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. यह वीडियो उनके लिए संदेश है जो सोशल मीडिया पर रुतबा बनाने और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए क्राइम की दुनिया में कदम रखते है. ऐसे युवाओं को शायद इस बात का आभास नहीं होता कि इसका अंजाम क्या होगा.

यह भी पढ़ें: रेप के बाद मासूम के कर दिए 10 टुकड़े, आरोपी के लिए फांसी की मांग करने पहुंचे हजारों लोग, देखें Video

    follow on google news
    follow on whatsapp