राजस्थान में 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया. यह परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी. महज 9 दिन में पांच विषयों की परीक्षाएं होंगी. छुट्टियों को मिलाकर प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच में 1 दिन का अंतराल रखा गया है. सबसे […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया. यह परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी. महज 9 दिन में पांच विषयों की परीक्षाएं होंगी. छुट्टियों को मिलाकर प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच में 1 दिन का अंतराल रखा गया है. सबसे पहले अंग्रेजी विषय का पेपर होगा.
परीक्षा शुरू होने से हफ्ते भर पहले शिक्षा विभाग द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. इस बार 5वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. सभी विषयों की परीक्षा एक ही पारी में होगी. इसका समय सुबह 8.30 बजे से लेकर 11 बजे तक रहेगा. शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में विस्तारपूर्वक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ये रहेगा 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
13 अप्रैल – अंग्रेजी
14 अप्रैल- अंबेडकर जयंती अवकाश
15 अप्रैल – हिंदी
16 अप्रैल – रविवार अवकाश
17 अप्रैल – गणित
18 अप्रैल – अंतराल
19 अप्रैल – पर्यावरण अध्ययन
20 अप्रैल – अंतराल
21 अप्रैल – तृतीय भाषा
यह भी पढ़ें: UGC नेट परीक्षा में एक साथ बैठकर छात्रों ने खुलेआम की नकल! वायरल हुआ वीडियो