उपेन यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान, किस सीट और पार्टी से होंगे मैदान में?
Upen Yadav will contest elections: विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के ऐलान के साथ ही राजस्थान के सियासी मैदान में नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. अब एक नया नाम उपेन यादव (upen yadav) का सामने आ गया है. बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले उपेन यादव अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. […]
ADVERTISEMENT

Upen Yadav will contest elections: विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के ऐलान के साथ ही राजस्थान के सियासी मैदान में नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. अब एक नया नाम उपेन यादव (upen yadav) का सामने आ गया है. बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले उपेन यादव अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है. हालांकि पार्टी और सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
उपेन यादव ने ऐलान किया कि युवा बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. जो पार्टी युवा बेरोजगारों का साथ देगी, उसका साथ युवा बेरोजगार देंगे. इस बार चुनाव में जीत की चाबी युवा बेरोजगारों के पास रहेगी.
क्यों अहम है बेरोजगार?
उन्होंने बेरोजगारों को मुद्दे को अहम बताते हुए कहा कि प्रदेश में 30 से 40 लाख शिक्षित युवा बेरोजगार है और जिनकी 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में बड़ी भूमिका होगी. एक युवा बेरोजगार से करीब 5 सदस्य जुड़े हुए हैं. ऐसे में दो से ढाई करोड़ मतदाताओं की भूमिका इन चुनावो में बड़ी महत्वपूर्ण रहेगी. पिछले 11 साल 8 महीने से युवा बेरोजगारों के भविष्य के लिए दोनों सरकारों में संघर्ष किया है. संघर्ष के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि सरकारो में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए.
उपेन का कहना है कि कोशिश यही है कि युवा बेरोजगारों की आवाज सीधी सरकार तक पहुंच सके. ऐसे में युवा बेरोजगारों से संवाद करने के बाद निर्णय लिया है कि मैं इस बार विधानसभा चुनाव लडूंगा और युवा बेरोजगारों का प्रतिनिधित्व करते हुए युवाओं की आवाज बुलंद करूंगा. हालांकि किस पार्टी से और किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडूंगा इसका आने वाले दिनों में युवा बेरोजगारों से मिलकर निर्णय करूंगा.