Video: कांग्रेस MLA बिधूड़ी ने परिवहन दस्ते को रंगे हाथों वसूली करते पकड़ा, 3 लोग बैग लेकर फरार

Piyush Mundara

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ( MLA Rajendra Singh Bidhuri) ने हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे आरटीओ को वसूली करते पकड़ लिया. इस दौरान कुछ लोग पैसे का बैग लेकर फरार भी हो गए. विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी गंगरार क्षेत्र से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ( MLA Rajendra Singh Bidhuri) ने हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे आरटीओ को वसूली करते पकड़ लिया. इस दौरान कुछ लोग पैसे का बैग लेकर फरार भी हो गए. विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी गंगरार क्षेत्र से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे, उस दौरान आजोलिया का खेड़ा के निकट चित्तौड़-भीलवाड़ा हाईवे पर एक ट्रक चालक ने परिहवन विभाग द्वारा चैक वसूली की शिकायत विधायक विधूड़ी को की. शिकायत मिलने के बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो बात सच निकली.

विधायक ने परिवहन विभाग के निरीक्षक की मौजूदगी में कार्मिकों को ट्रक चालकों से अवैध वसूली की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ते हुए खरी-खोटी सुनाई. इस बीच मौके से तीन संविदा कार्मिक भाग छूटे. विधायक विधूड़ी ने मामले की जानकारी जिला कलक्टर को देने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां विधायक की रिपोर्ट पर परिवहन विभाग के कार्मिकों के खिलाफ मौका पर्चा तैयार किया गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूद ग्रामीण व ट्रक चालकों का भी कहना था कि इस तरह की अवैध वसूली से वह काफी परेशान है.

विधायक बिधूड़ी ने मौके पर मौजूद कार्मिक से वसूली की राशि के संबंध में जानकारी लेते प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वसूली का खेल आरटीओ के इशारे पर चल रहा है, जिन्हें 5-5 लाख रूपये प्रत्येक निरीक्षक द्वारा दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सड़क पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को हटाने की मांग की जायेगी.

यह भी पढ़ें...

आम बजट पर भड़के मंत्री खाचरियावास, बोले- देश के साथ धोखा हुआ, BJP का अंत होगा

    follow on google news