राजस्थान में वसुंधरा राजे को क्यों नहीं बनाया गया CM? पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा इशारा

राजस्थान तक

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान संकेत देते हुए बताया है कि उन्होंने वसुंधरा राजे को सीएम क्यों नहीं बनाया.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में वसुंधरा राजे की जगह नए चेहरे को क्यों चुना गया CM? पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा
राजस्थान में वसुंधरा राजे की जगह नए चेहरे को क्यों चुना गया CM? पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा
social share
google news

PM Narendra Modi: हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान (rajasthan news) समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने में सफल रही. तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने पुराने चेहरों को तरजीह देने की बजाय नए चेहरों को सीएम बनाया. यह सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी. राजस्थान में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की नाराजगी को नजरंदाज कर पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री बना दिया गया. लेकिन ऐसा करने के पीछे बीजेपी की क्या रणनीति हो सकती है? पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद एक अखबार को दिए इंटरव्यू में इशारों ही इशारों में इस बात का जवाब दिया है.

‘दैनिक जागरण’ को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया, “किसी भी सेक्टर में कोई नाम अगर बड़ा हो गया या किसी ने अपनी ब्रांडिंग कर दी तो बाकी लोगों पर ध्यान नहीं जाता. चाहे वो कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हों. इस वजह से नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता की चर्चा ही नहीं हो पाई. इसके कारण आपको कई बार कुछ लोग नए लगते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वे नए नहीं होते. उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है. “

दशकों से मीडिया का फोकस कुछ ही परिवारों पर रहा

पीएम मोदी ने बताया कि हमारे देश का एक दुर्भाग्य रहा है कि जो लोग अपनी वाणी से अपनी बुद्धि और अपने व्यक्तित्व से सामाजिक जीवन में प्रभाव पैदा करते हैं, उनमें से एक बहुत बड़ा वर्ग एक घिसी-पिटी, बंद मानसिकता में जकड़ा हुआ है. ये सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. दुर्भाग्य से अनेक दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फोकस सबसे ज्यादा रहा. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने ये खुलकर नहीं बताया कि वो कौन से राजनीतिक परिवार हैं जो खुद ही सत्ता पर हमेशा काबिज रहना
चाहते थे. लेकिन उनका इशारा साफ था कि जिस तरह से आखिरी वक्त तक वसुंधरा राजे सीएम की रेस में डटी रहीं.

‘इंडिया गठबंधन’ पर भी बोले पीएम मोदी

विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि ये धारणा भी विपक्षी गठबंधन की बनाई हुई है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव सिर्फ कांग्रेस के विरुद्ध थे. जबकि हकीकत कुछ और है. ये नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इस चुनाव में भी इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की. इन्होंने हर सीट पर ऐसे उम्मीदवार उतारे और ऐसे दलों को सपोर्ट किया, जिससे भाजपा को मिलने वाले वोटों का विभाजन हो सके. सामने कुछ था लेकिन पर्दे के पीछे आइएनडीआइए गठबंधन था. इन्होंने योजना बनाकर भाजपा उम्मीदवारों के वोट काटने का मायाजाल रचा लेकिन जनता ने इनकी साजिशों को नाकाम कर दिया. अब ऐसा संभव नहीं है कि विपक्षी गठबंधन के लोग जो भी झूठ कहेंगे, जनता उसे मान लेगी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: राजस्थान के नए डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ कोर्ट में PIL दायर

    follow on google news
    follow on whatsapp