सचिन पायलट को मेहनत का मिलेगा इनाम या फिर दबाव में है आलाकमान! जानें

आंचल गुप्ता

Rajasthan: राजस्थान में 2020 के मानेसर एपिसोड के बाद से सचिन पायलट के हाथ अभी तक खाली हैं. अक्टूबर 2022 में यदि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते तो शायद सचिन पायलट के हाथ में कुछ आ सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे पहले ही 25 सितंबर के सियासी घटनाक्रम का बवाल हो […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में 2020 के मानेसर एपिसोड के बाद से सचिन पायलट के हाथ अभी तक खाली हैं. अक्टूबर 2022 में यदि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते तो शायद सचिन पायलट के हाथ में कुछ आ सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे पहले ही 25 सितंबर के सियासी घटनाक्रम का बवाल हो गया जिसके बाद भी पायलट गुट के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब आलाकमान सचिन पायलट को लेकर कोई फैसला लेगा. लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ. 25 सितंबर को गुजरे लगभग साढ़े 4 महीने हो गए, इस बीच कई बार ऐसे मौके आए जब लगा कि अब तो आलाकमान राजस्थान कांग्रेस की खींचतान पर बात करेगा लेकिन ये मसला ठंडे बस्ते में ही पड़ा रहा.

अब 10 फरवरी को सीएम गहलोत बजट पेश करने जा रहे हैं. इसके बाद 24-26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी अधिवेशन में सचिन पायलट को लेकर आलाकमान कोई फैसला ले सकता है. आपको बता दें कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद इस अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानि AICC के पदाधिकारी नियुक्त होंगे. ऐसे में इन नियुक्तियों का बड़ा असर होगा.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम पद को लेकर अब यदि पायलट इनकार करते हैं तो उन्हें राजस्थान सहित केन्द्र में महत्वपूर्व भूमिका मिल सकती है. हालांकि इसे लेकर पायलट को राजी करना कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि शायद अब 1 साल से भी कम समय के लिए पायलट सीएम नहीं बनना चाहेंगे. इसके अलावा इस अधिवेशन में पीसीसी चीफ पर भी निर्णय हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान असमंजस की स्थिति नहीं रखना चाहेगा. क्योंकि यदि आलकमान इस पर कोई फैसला नहीं लेता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका प्रभाव कांग्रेस पर ही पड़ेगा. साथ ही गहलोत-पायलट की गुटबाजी भी कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है. अब इस अधिवेशन में कांग्रेस आलाकमान पायलट पर क्या फैसला लेगा, ये तो वक्त ही बताएगा. आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है, कॉमेंट बॉक्स में हमें कॉमेंट कर बता सकते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp