Delhi-Mumbai Expressway पर खतरनाक हादसा, तेज रफ्तार में ट्रक के पीछे जा घुसी कार, सामने आई ये वजह

Himanshu Sharma

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर हुआ ये हादसा इतना दर्दनाक था कि कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

social share
google news

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर एक बार फिर से भीषण हादसा हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि तेज रफ्तार कार एक्सप्रेसवे पर चल रहे ट्रक (Car Hits Truck) के पीछे ही घुस गई. एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम व कर्मचारियों ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को बाहर निकाला. लेकिन कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों दिल्ली के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद का एक वीडियो (Accident Viral Video) भी सामने आया है.

नौगांवा थाने के एएसआई (ASI) बृजमोहन गोस्वामी ने बताया कि रात 2 बजे खुशपूरी पुलिया के पास एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 84/5 पर एक कार और एक ट्रक चल रहे थे. इस दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई जिसकी वजह से उसने तेज रफ्तार से कार को ट्रक के पीछे ठोक दिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हादसे के बाद 100 मीटर तक ट्रक के साथ साइड से घिसटती हुई चली गई.

बिखरकर चकनाचूर हुई कार

एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में कार के कई हिस्से बुरी तरह से बिखरकर चकनाचूर हो गए. कार का आगे का हिस्सा ट्रक के पीछे की तरफ फंस गया. घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद कार को काटकर उसमें बैठे दो युवकों को बाहर निकाला. एक्सप्रेसवे की टीम ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बड़ौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दोनों मृतक आईटी कंपनी में करते थे जॉब

हादसे में मृतकों की पहचान शाहीन बाग निवासी असरफ (32) और मौहम्मद दिलसाद (29) के रूप में हुई है. पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन अलवर पहुचे. उन्होंने हादसे के संबंध में किसी तरह की कार्रवाई के लिए मना कर दिया और एफआईआर भी दर्ज नहीं करवाई. परिजनों के प्रार्थना पत्र पर बिना पोस्टमार्टम के पुलिस ने मृतकों के शव उन्हें सुपुर्द कर दिए. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवक आईटी कंपनी में जॉब करते थे.

यह भी देखे...

    follow on google news