Insult of national anthem in front of CM Gehlot: विपक्ष सीएम गहलोत पर राष्ट्रगान का अपमान करना का आरोप लगा रहा है. ये वीडियो देखिए, जिसमें सीएम खड़े होकर एक लड़की से बात कर रहे हैं. तभी राष्ट्रगान शुरू होता है. अचानक सीएम गहलोत के आगे राष्ट्रगान की धुन पर कुछ लोग नाचने लग जाते हैं. हालांकि इस दौरान सुरक्षा में खड़े लोग इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.उसके बाद सभी राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में कांग्रेस को समर्थन देने रमिला खड़िया और बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशमा मालवीय डांस कर रही हैं. सीएम की मौजूदगी में इस तरह की घटना को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. Chittorgarh: CM surrounded by insult of national anthem, Shekhawat said – ‘Gehlot sir will call it unnecessary protest’!