Masoom Sharma Controversy: मासूम शर्मा ने जिस फैन का तोड़ फाेन था iPhone, अब उसने कैमरे आकर सुनाई आपबीती!

Masoom Sharma Controversy: हिसार में आयोजित एक भजन संध्या के दौरान हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर अपने ही एक फैन के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा है. पीड़ित का दावा है कि सिंगर ने उसका 70 हजार का आईफोन तोड़ दिया और अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

Masoom Sharma Controversy
Masoom Sharma Controversy
social share
google news

Masoom Sharma Controversy: हरियाणा के जाने-माने गायक मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नए साल के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनपर अपने ही एक फैन के साथ बदसलूकी करने और उसका फोन तोड़ने का आरोप लगा है. घटना 31 दिसंबर की रात की है. अब मामले में पीड़ित युवक ने आपबीती सुनाते हुए सिंगर के व्यवहार पर कड़े सवाल उठाए हैं. दरअसल, हिसार के तोशाम रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इसमें मासूम शर्मा मुख्य कलाकार के तौर पर पहुंचे थे. पीड़ित रिंकू के अनुसार, जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने सिंगर के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया तो मासूम शर्मा अचानक भड़क गए. उन्होंने रिंकू के हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे थप्पड़ मारकर जमीन पर पटक दिया.

 ₹70,000 का आईफोन हुआ चकनाचूर

रिंकू ने बताया कि उनका आईफोन करीब 70 हजार रुपये का था. इसे उन्होंने EMI पर खरीदा था. सिंगर के पटकने की वजह से फोन पूरी तरह टूट चुका है. पीड़ित का आरोप है कि फोन तोड़ने के बाद मासूम शर्मा ने उनके साथ बेहद अभद्र भाषा और गालियों का इस्तेमाल किया. रिंकू पिछले दो-तीन सालों से सिंगर के बड़े फैन थे. लेकिन इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर पीड़ित के सवाल

मामले की शिकायत हिसार की आजाद नगर चौकी में दी गई है, लेकिन पीड़ित और उसके साथियों का आरोप है कि पुलिस इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. रिंकू के साथियों का कहना है कि पुलिसकर्मी उन्हें ही डरा रहे हैं कि सिंगर पर पहले से कई केस हैं और शिकायत करने से उनकी पढ़ाई या करियर पर असर पड़ सकता है. पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर पीड़ित पक्ष अब उच्च अधिकारियों से मिलने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें खबर का वीडियो

पैसों की नहीं सिर्फ माफी की है मांग

हैरानी की बात ये है कि पीड़ित पक्ष सिंगर से फोन के पैसे या नया फोन नहीं मांग रहा है. रिंकू और उनके दोस्तों का कहना है कि वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि मासूम शर्मा अपनी गलती मानें और एक वीडियो संदेश जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. उनका कहना है कि अगर सिंगर अपनी गलती नहीं मानते हैं तो वे इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

क्या था मामला?

हरियाणा के हिसार में 31 दिसंबर की रात तोशाम रोड स्थित ट्यूलिप रिसॉर्ट में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इसमें आयोजक सजल जैन ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित किया था. कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद जब मासूम शर्मा वहां से जाने लगे तो मौजूद लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान रिंकू नाम का एक युवक भी सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ा आरोप है कि तभी मासूम शर्मा ने उसका आईफोन छीनकर जमीन पर पटक दिया. इससे फोन टूट गया. रिंकू का यह भी कहना है कि फोन तोड़ने के बाद सिंगर ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बदसलूकी की. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इसके बाद पीड़ित रिंकू ने आजाद नगर थाने में मासूम शर्मा और कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

यहां देखें घटना का वीडियों

ये भी पढ़ें: खत्म हो गया अशोक तंवर का जलवा? खाली हाथ बीता साल 2025! कांग्रेस में वापसी के बाद न पद मिला न सम्मान!

    follow on google news