भारत-पाक तनाव के कारण रुके IPL पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से वापस खेले जा सकते हैं मैच

सौरव कुमार

IPL Latest News: भारत-पाक तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रुका IPL 2025 अब फिर से शुरू होने की तैयारी में है. सीजफायर के बाद BCCI ने संकेत दिए हैं कि टूर्नामेंट जल्द ही शुरू हो सकता है, जिसका नया शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

IPL Latest News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी मुकाबले अब जल्द शुरू हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, IPL 16 या 17 मई से फिर शुरू हो सकता है, जिसका नया शेड्यूल जल्द जारी होगा.

चार शहरों में होंगे बाकी मैच

IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले अब चार वेन्यू - लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद - में खेले जा सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से हो सकती है. बीसीसीआई ने सभी टीमों और हितधारकों को सूचित कर दिया है, और टीमें अपने खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को वापस बुला रही हैं.

प्लेऑफ और फाइनल की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे. वहीं, क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता में आयोजित हो सकते हैं. फाइनल मुकाबला 30 मई या 1 जून को होने की संभावना है. अगर कोलकाता में मौसम खराब होता है, तो अहमदाबाद में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 35 गेंदों में शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पीएम मोदी ने भी की तारीफ, कही ये बड़ी बात

इस मैच पर फिलहाल फैसला नहीं

IPL 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं. 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा था, लेकिन 10.1 ओवर के बाद रुक गया. उस समय पंजाब किंग्स ने 1 विकेट पर 122 रन बनाए थे. बीसीसीआई ने अभी यह तय नहीं किया है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. बाकी बचे 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है.

पहले भी IPL पर आए थे संकट

IPL का इतिहास चुनौतियों से भरा रहा है. 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ था. 2020 में कोविड महामारी के चलते IPL सितंबर में यूएई में आयोजित हुआ. 2021 में बायो-बबल में शुरू हुआ टूर्नामेंट खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण रुक गया और बाद में सितंबर में पूरा हुआ. 2024 में भी लोकसभा चुनाव के कारण शेड्यूल दो हिस्सों में जारी किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ.

बचे हुए अहम मुकाबले

IPL 2025 के कुछ प्रमुख बचे हुए लीग मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (लखनऊ), सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद), और चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई) शामिल हैं. ये मुकाबले 16 मई से शुरू हो सकते हैं. प्लेऑफ और फाइनल के साथ टूर्नामेंट मई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

यह खबर भी पढ़ें: राजस्थान में IPL प्लेयर पर दुष्कर्म का केस दर्ज...मुबंई इंडियन टीम का ऑलराउंडर हैं खिलाड़ी

    follow on google news
    follow on whatsapp