रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे
Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक से संन्यास लेकर लोगों को चौंका दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरी से उन्होंने ये बात लोगों तक पहुंचाई. हालांकि रोहित शर्मा वनडे खेलना जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT

Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने यह जानकारी बुधवार शाम को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. रोहित इससे पहले टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी से जानकारी
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. वर्षों से जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए दिल से धन्यवाद. मैं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा बना रहूंगा.”
यहां देखें रोहित का इंस्टाग्राम स्टोरी:

कप्तानी में 50% सफलता दर
रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 4301 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले. उनका औसत 40.57 रहा. कप्तान के तौर पर उन्होंने 24 टेस्ट में टीम की कमान संभाली, जिनमें भारत ने 12 में जीत और 9 में हार का सामना किया.
यह भी पढ़ें...
फॉर्म में गिरावट बनी कारण
सूत्रों के अनुसार, रोहित का हालिया प्रदर्शन सिलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत काफी गिर गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने मात्र 6.20 की औसत से रन बनाए. इसके चलते माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें कप्तानी से हटाने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद रोहित ने खुद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया.
वनडे और टी-20 में शानदार सफर
रोहित पहले ही टी-20 फॉर्मेट से 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में वे टॉप रन स्कोरर रहे और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. वनडे में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है. फिलहाल वे वनडे खेलने जारी रखेंगे.
ये खबर भी पढ़ें: 35 गेंदों में शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पीएम मोदी ने भी की तारीफ, कही ये बड़ी बात