हिल स्टेशनों की नगरी ‘महाबलेश्वर’ घूमने जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

News Tak Desk

अगर आप महाबलेश्वर जा रहे हैं तो यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगह हैं, जहां आप प्रकृति के नजारों को देखने के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए, आपको यहां की कुछ मजेदार जगहों के बारे में बताते हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर भारत का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन माना जाता है. पश्चिमी घाट पर 1,353 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों का राजा कहा जाता है. बता दें, भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.

      अगर आप महाबलेश्वर जा रहे हैं तो यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगह हैं, जहां आप प्रकृति के नजारों को देखने के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए, आपको यहां की कुछ मजेदार जगहों के बारे में बताते हैं.

प्रतापगढ़ किला 

प्रतापगढ़ किला महाबलेश्वर के बहुत पास है. एक पहाड़ी चोटी पर स्थित ये किला मूल रूप से साल 1665 में मराठा शासकों द्वारा बनवाया गया था. इतिहास में सबसे भयंकर युद्धों में से एक प्रतापगढ़ की लड़ाई के बाद तब से आज तक किला एक खंडहर के रूप में खड़ा है. बावजूद इसके आसपास की सुंदरता और विरासत आज तक लोगों को लुभा रहे हैं. बता दें, अगर आप प्रतापगढ़ किला देखना चाहते हैं, तो मानसून सबसे अच्छा समय होगा. यहां पर महादेव मंदिर, भवानी मंदिर और अफजल खान की पवित्र दरगाह भी है.

यह भी पढ़ें...

मैप्रो गार्डन 

महाबलेश्वर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मैप्रो गार्डन है. बता दें, यह गार्डन अपने स्ट्रॉबैरी उत्पादन के लिए बेहद प्रसिद्ध है. हालांकि मैप्रो शहद, चॉकलेट, गुलकंद के अलावा कई उत्पादों का भी उत्पादन करता है. जानकारी के मुताबिक, यहां हर साल मई में 9 दिन का स्ट्रॉबैरी फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है.

एलीफेंट हैड पॉइंट 

एलीफेंट पॉइंट महाबलेश्वर में एक जाना माना टूरिस्ट स्पॉट है. अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह महाबलेश्वर में अच्छी जगहों में से एक है. अगर आप इस जगह को गौर से देखें, तो यह हाथी के सिर और पीठ के समान दिखेगी. बता दें, इसे नीडल होल पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है.

वैना लेक

28 एकड़ में फैला वैना लेक इंसान द्वारा बनाई गई झील है. ये झील चारों ओर से पेड़ों से घिरी हुई है. बता दें, शुरूआत में इसे शहर में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया था. लेकिन अब ये जगह एक टूरिस्ट स्पॉट बन गई है. आप झील में बोटिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यहां शाम को झील के किनारे सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

तपोला 

तपोला को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. वहीं कुछ लोग इसे शिवसागर झील के नाम से भी जानते हैं. यह जगह अपनी सुंदरता और जंगल ट्रेक के लिए पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. बता दें, आप झील के पार घने जंगलों में स्थित वसोटा और जयगढ़ मंदिरों की भी सैर कर सकते हैं.

कैसे पहुंचे महाबलेश्वर?

हवाई मार्ग से- आपको बता दें, महाबलेश्वर में कोई एयरपोर्ट नहीं है. ऐसे में पर्यटकों के लिए सबसे पास का एयरपोर्ट पुणे एयरपोर्ट है, जो यहां से लगभग 131 किमी की दूरी पर स्थित है. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आप महाबलेश्वर पहुंचने के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं.

रेल मार्ग से- महाबलेश्वर से लगभग 60 किमी की दूरी पर वाथर रेलवे स्टेशन है. ऐसे में यहां पहुंचकर आप महाबलेश्वर के लिए बस या फिर प्रीपेड टैक्सी हायर कर सकते हैं.

सड़क मार्ग से- इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए मुंबई या पुणे से कैब या टैक्सी किराए पर ली जा सकती है. बता दें, मुंबई और ठाणे से भी महाबलेश्वर जाने के लिए कई बसें मिल जाती हैं, जो 9-10 घंटे में महाबलेश्वर पहुंचाती हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp