उत्तराखंड पंचायत चुनाव में BJP समर्थित प्रत्याशियों का जलवा, बड़ी संख्या दर्ज की जीत,कई निर्दलीयों ने भी पार्टी को दिया समर्थन
Uttarakhand Panchayat Chunav Result: उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़ी संख्या में जीत दर्ज की है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Panchayat Chunav Result: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार अलग-अलग जिलों में अब तक के घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बढ़त बनाई है. वहीं, बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों के जीत हासिल करने के बाद उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ देखा जा रहा है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की कुल 358 जिला पंचायत सीटों में से 125 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मिले आंकड़े से पता चलता है कि भाजपा को ग्रामीण इलाकों में मजबूत जनसमर्थन मिला रहा है. ये पर्टी के लिए अच्छे संकेत हैं.
भाजपा को मिली ज्यादा सीटों
बताया जा रहा है कि भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा सीटों जीत दर्ज की. चुनाव में जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने 83 सीटों पर कब्जा जमाया है तो वहीं भाजपा के 125 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. हालांकि, कांग्रेस अभी पूरी तरह से राजनीतिक दौड़ से बाहर नहीं हुई है, खासकर कुछ जिलों में उसको अच्छी पकड़ मिली है.
यह भी पढ़ें...
निर्दलीयों का झुकाव भाजपा की तरफ
बताया जा रहा है कि इस चुनाव में 150 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए हैं. इनमें से अधिकतर का झुकाव भाजपा की तरफ देखा जा रहा है. जीते हासिल करने वाले कुछ प्रत्याशियों ने भाजपा को खुलकर समर्थन करने की घोषणा की है. इससे प्रदेश की पंचायत राजनीति में भाजपा की स्थिति और मजबूत होती दिख रही है.
दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव
आपको बता दें कि उत्तराखंड मे 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों में जिला पंचायत के 358 पद, क्षेत्र पंचायत के 2974 पद और ग्राम प्रधानों के 7499 पद शामिल हैं. राज्य में इस बार पंचायत चुनावों को दो चरणों में कराया गया था, जिनमें 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री सख्त, पेयजल निगम हल्द्वानी के इंजीनियर के खिलाफ लिया एक्शन