Ayodhya: शादी की फर्स्ट नाइट आया वह मैसेज क्या था? प्रदीप-शिवानी की मौत पर आया चौंकाने वाला अपडेट

न्यूज तक

Ayodhya Murder Case: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक प्रदीप ने अपने ही मोबाइल पर कोई मैसेज भेजा था. आशंका है कि उसने अपनी पत्नी शिवानी पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध रखने का आरोप लगाया होगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर प्रदीप ने पहले शिवानी का गला दबा दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. 

ADVERTISEMENT

अयोध्या में पहली रात को हुई नवदंपति की मौत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है.
अयोध्या में पहली रात को हुई नवदंपति की मौत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है.
social share
google news

शादी के पहले ही दिन सुहागरात के बाद पति-पत्नी की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. दोनों के शव एक ही चिता पर पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है. फर्स्ट नाइट को आया वह मैसेज क्या था, जिसने इस त्रासदी को जन्म दिया और प्रदीप और शिवानी दोनों की मौत हो गई.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक प्रदीप ने अपने ही मोबाइल पर कोई मैसेज भेजा था. आशंका है कि उसने अपनी पत्नी शिवानी पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध रखने का आरोप लगाया होगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि प्रदीप ने पहले शिवानी का गला दबा दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. हालांकि, पुलिस अब भी इस एंगल की पुष्टि करने में जुटी है.

वीडियो मैसेजिंग का नया खुलासा

सूत्रों की मानें तो इस घटना के पीछे वीडियो मैसेजिंग का एक एंगल भी सामने आया है. सवाल यह उठ रहा है कि जब दोनों कमरे के अंदर थे, तब प्रदीप को वह मैसेज कैसे मिला और किसने भेजा? क्या यह कोई सोची-समझी साजिश थी या फिर केवल एक गलतफहमी का परिणाम? पुलिस अब मोबाइल रिकॉर्ड्स और चैट हिस्ट्री की जांच कर रही है. इसके जरिए मौत के रहस्य को सुलझाया जा सके.

यह भी पढ़ें...

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका शिवानी के 75 वर्षीय दादा करिया प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है. वहीं, शिवानी के पिता मंटू राम पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में मजदूरी करते आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिवानी अपने परिवार की लाडली थी और सिलाई का काम करके अपने माता-पिता का सहारा बनी हुई थी.

पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस ने प्रदीप के मोबाइल का कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) हासिल कर लिया है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है. इस रहस्यमयी मौत का सच क्या है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन एक बात तय है, जो भी हुआ, उसने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया है.

इनपुट- अयोध्या से मयंक शुक्ला 

अयोध्या की मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: 

सुहागरात को आखिर क्या हुआ कि अयोध्या के प्रदीप-शिवानी सुबह कमरे में मिले मृत, परिवार-पुलिस सब हैरान!

Ayodhya : सुहागरात के वो 3 घंटे...ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन का शव इस हाल में मिला, सामने आया बड़ा अपडेट

Ayodhya: फर्स्ट नाइट मनाते नवदंपति प्रदीप-शिवानी की कैसे हो गई मौत? फिर सामने आई चौंकाने वाली बात

    follow on google news
    follow on whatsapp