लखनऊ: उज्बेकिस्तान से आई 49 की लोला ने गुप्तांग और दूसरे अंगों की 7 बार कराई सर्जरी, पुरानी तस्वीर देख नहीं होगा भरोसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रहीं दूसरे देश की महिलाओं और इंटरनेशनल सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा. फर्जी दस्तावेज, प्लास्टिक सर्जरी और विदेशी नेटवर्क की जांच जारी.

Lucknow sex racket, Uzbek woman Lola case, plastic surgery sex racket, लखनऊ सेक्स रैकेट, लखनऊ उज्बेक महिला, Lola Kayumova news
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Lucknow crime news: राजधानी लखनऊ में एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें उज्बेकिस्तान की महिला लोला कायूमोवा मुख्य संचालक के रूप में सामने आई है. पुलिस के मुताबिक लोला ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट और फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक बताकर यहां वर्षों से रह रही थी. वो यहां इंटरनेशनल सेक्स रैकेट ऑपरेट करती थी. 

7 बार प्लास्टिक सर्जरी कराई 

जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय लोला जवान दिखना चाहती थी. चूंकि उसे सेक्स रैकेट चलाना था, साथ ही आसपास के लोगों में खुद को संभ्रांत, यंग भी दिखना था. ऐसे में उसने चेहरे, होंठ, अंडरआर्म के अलावा प्राइवेट पार्ट की भी सर्जरी करवाई. लोला ने फर्जी आधारकार्ड बनवाया जिसमें वो बुजुर्ग दिख रही है. यहां वो आई तो बुजुर्ग थी पर यंग दिखने लगी. ये सभी सर्जरी डॉ. विवेक गुप्ता के अहिमामऊ स्थित क्लीनिक में की गई थीं.

ग्राहक को ही अपना पति बताया

लोला ने ओमेक्स अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था. उसने जिस व्यक्ति को अपना पति बताया, वह असल में उसका ग्राहक था. उसने इसी झूठे रिश्ते के सहारे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिया. 

यह भी पढ़ें...

किरायेदारी सत्यापन में भी फर्जीवाड़ा, LIU तक को नहीं लगी भनक 

लोला ने किरायेदारी सत्यापन भी जालसाजी से कराया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) तक को उसकी असल पहचान की जानकारी नहीं लग पाई. सबकुछ उसने बड़ी सफाई से किया. यह मामला अब लखनऊ की सुरक्षा और पहचान सत्यापन प्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. 

पहले लड़के से रेप फिर 100 से अधिक लड़कियों को बनाया शिकार! अजमेर सेक्स स्कैंडल की अनसुनी दास्तां

होलिडा और नीलोफर भी पहले हो चुकी हैं गिरफ्तार

इस रैकेट से पहले ही उज्बेकिस्तान की दो और महिलाएं, होलिडा और नीलोफर पकड़ी जा चुकी हैं. 21 जून की रात, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में की गई पुलिस रेड के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. 

पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि लोला ही उन्हें लाने, ठहराने और ग्राहकों से मिलवाने तक सब कुछ करती थी. वह अक्सर लड़कियों की कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवाती थी ताकि ग्राहक को आकर्षित किया जा सके. 

लोला अभी फरार, पुलिस तलाश में जुटी 

फिलहाल लोला कायूमोवा फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसके दस्तावेजों की सत्यता, भारत आने का मकसद और स्थानीय नेटवर्क की जांच की जा रही है. यह मामला अब विदेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ और सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है.  

यह भी पढ़ें: 

अरबपति बिजनेसमैन की तलाक की कहानी चौंकाने वाली, XL कंडोम वाले चैट ने तोड़ा रिश्ता?
 

मार्केट में आ गया 'डिजिटल कंडोम'! कैसे करता है ये काम सब जानिए
 

    follow on google news