प्रेमी के प्यार में पागल मां ने बेटी की ले ली जान...36 घंटे तक घर में सड़ती रही लाश! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
UP Crime News: लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने इसका आरोप अपने पति पर लगा दिया. लेकिन, पुलिस जांच में उसका ये पूरा खेल उजागर हो गया.
ADVERTISEMENT

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद लगभग 36 घंटे तक घर में बेटी की बॉडी सड़ती रही. महिला ने किसी को इस बाद की भनक तक नहीं लगने दी. इस घटना के बाद महिला ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप पति शाहरुख खान पर लगा दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ के कैसरबाग इलाके का है. आरोपी महिला का नाम रोशनी खान बताया जा रहा है. वहीं, उसके प्रेमी की पहचान उदित जायसवाल के रूप में हुई है. इस माले में अब पुलिस ने आरोपी रोशनी और उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की साजिश पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आई.
पार्टियों और क्लबों में जाने का था शौक
बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले शाहरुख खान ने करीब आठ साल पहले रोशनी नाम की एक लड़की से शादी की. रोशनी आधुनिक विचारों वाली थी. उसे पार्टियों और क्लबों में जाना बेहद पसंद था. वह डांस की भी शौकीन थी. शुरुआत में तो शाहरुख को यह सब सामान्य लगा. लेकिन, फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच अनबन बढ़ने लगी और रिश्ते में खटास आने लगी.
यह भी पढ़ें...
प्रेमी के साथ रहने लगी थी लिव-इन में
शादी के कुछ समय बाद शाहरुख और रोशनी के घर एक बेटी का जन्म हुआ. लेकिन इसके बाद भी रोशनी ने अपनी जीवनशैली नहीं बदली. एक दिन क्लब में पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात उदित जायसवाल नाम के एक शख्स से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. फिर नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके कुछ दिन बाद ही रोशनी अपने पति शाहरुख को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इस दौरान वो अपनी बेटी को भी साथ ले गई.
पति को फंसाने की रची साजिश
आरोप है कि इसके बाद रोशनी ने शाहरुख के फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से उस एफआईआर दर्ज करा दी. इसमें उसने शाहरुख के परिवारवालों पर मारपीट सहित कई आराेप लगाए. इस शिकायत के बाद शाहरुख के परिवार के सदस्यों को जेल भी जाना पड़ा था. बाद में जब समझौते हुआ तो रोशनी ने फ्लैट पर कब्जा कर लिया और शाहरुख को बाहर निकाल दिया. रोशनी एक सोची-समझी साजिश के तहत शाहरुख को फंसाना चाहती थी, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ उस फ्लैट में आराम से रह सके.
बहस के बाद गुस्से में किया कत्ल
सोमवार रात को शाहरुख अपनी बेटी से मिलने के लिए फ्लैट पर पहुंचा था. इसी दौरान रोशनी और शाहरुख के बीच बहस हो गई. आरोप है कि गुस्से में आकर रोशनी ने अपनी ही मासूम बेटी का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने अपने पति शाहरुख को फंसाने की एक साजिश रची. लेकिन उसका यह झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.
पुलिस को रोशनी पर हुआ शक
जब रोशनी ने घटना के अगले दिन शाहरुख पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस को उसी समय शक हो गया. शव की स्थिति देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा था कि हत्या कुछ ही घंटे पहले की गई हो. इस बीच पूछताछ के दौरान रोशनी लगातार अपने बयान बदल रही.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
आखिरकार, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि बेटी की हत्या 36 घंटे पहले की गई थी. इस दौरान शाहरुख की लोकेशन चेक की गई तो पता चला कि उस समय वो इस इलाके में मौजूद नहीं था. ऐसे में रोशनी खुद के ही जाल में फंस गई. पुलिस ने जब रोशनी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. वहीं, उसके प्रेमी उदित ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें: इंस्टा पर अश्लील इशारे और गाली देकर REEL बनाने वाली महक-परी की इनकम का खुलासा! पुलिस जांच में जुटी