बाराबंकी के महादेव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो की मौत, 40 लोग घायल
Barabanki Stampede: सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में एक दुखद हादसा हुआ है. मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई,
ADVERTISEMENT

Barabanki Stampede: सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में एक दुखद हादसा हुआ है. मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसा रविवार देर रात करीब 3 बजे हुआ. हादसे के समय मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई.
बाराबंकी मंदिर में कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित थे. बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई. हादसे के बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें...
औसानेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है. सावन के महीने में यहां भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं.
हरिद्वार में भी हुआ था हादसा
इससे पहले रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मचने की खबर सामने आई थी. उस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.