गोद में बच्चा लेकर 3 दिन से शादीशुदा प्रेमी के घर के बाहर बैठी प्रेमिका, बोली- अब यहीं रहूंगी
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अनोखा मामल सामने आया है. यहां एक महिला बच्चे को लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और खुद को उसकी पत्नी होने का दवा करने लगी. लेकिन इस बीच युवक की पत्नी ने महिला के इन आरोपों को खारिज कर दिया. ये मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने बच्चों के साथ अचानक अपने प्रेमी के घर पर पहुंच गई. इस दौरान महिला ने दावा किया कि उससे युवक ने पहले प्यार किया और फिर शादी कर ली. लेकिन, इसके बाद फिर प्रेमी ने दूसरी शादी कर ली. इस बीच युवक की पत्नी का सामना महिला से हुआ ताे उसने इस पूरे मामले को झूठा बताया है और अपने पति को बदनाम करने का अरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला झांसी के टोड़ीफतेहपुर इलाके के रेवन गांव बताया जा रहा है. यहां एक गांव में उस समय हडकंप मच गया जब एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर एक गांव में पहुंच गई. इस दौरान वो महिला एक शख्स के घर के बाहर बैठी रही. महिला ने दावा किया कि यहां पर रहने वाले लड़के के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
शादी के बाद भी चलता रहा प्रेम प्रसंग
इस बीच साल 2022 में लड़के की शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर की लड़की से हो गई थी. महिला ने बताया कि इसके बाद भी दाेनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा और शादी के कुछ महीने बाद ही वो भी युवक के पास आ गई. दोंनाे गुरसरांय में रहने लगे. महिला का दावा है कि यहां उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया.
यह भी पढ़ें...
प्रेमी के घर पर पहुंची प्रेमिका
प्रेमिका ने बताया कि उसका कथित प्रेमी 15 जुलाई को गांव रेवन जाने की बात कही थी. लेकिन, इसके बाद वो वापस लौटकर नहीं आया. ऐसे में जब महिला रेवन गई तो पता चला कि उसका प्रेमी वहां से चला गया है. इस बीच उसे मालूम चला कि उसके प्रेमी ने लगभग डेढ़ साल पहले दूसरी शादी कर ली है. ऐसे में अब प्रेमिका उसके घर पर पहुंची और कहने लगी कि वो अपने प्रेमी को साथ लेकर ही वहां से जाएगी. अगर प्रेमी ने मना किया तो वो यहीं उसके पास रहेगी.
युवक की पत्नी ने कहा पति पर पूरा भरोसा
वहीं, इस पर युवक की पत्नी ने कहा कि उसे अपने पति पर भरोसा है कि उसका पति ऐसा नहीं कर सकता. पत्नी ने कहा कि अगर ऐसा होता तो कभी तो पता चलता. महिला ने कहा कि महिला उसके पति के जबरन गले पड़ रही है. उसने कहा कि हम अच्छे से रह रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है.
प्रेमी की पत्नी का कहना है कि महिला अचानक घर पर आ गई. जब उसने हमारे पति को अपना बताया तो हमने कहा कि प्रूफ दिखाओं. अगर ऐसा कुछ होता तो हमारे पति हमें साथ नहीं रखते. महिला ने आगे कहा कि अगर हमारे पति ने कुछ गलत कहा है तो उनके खिलाफ हम भी हैं.
3 दिन से प्रेमी के घर पर बैठी है प्रेमिका
वहीं प्रेमिका ने दावा किया कि छतरपुर में शादी के वो (प्रेमी) हमको चोरी चुपके से गुरसरांय में ले गए. इस दौरान जब हमने अपने घर वालों को बताने की बात कही तो इन्होंने हमें धमकी दे दी. प्रेमी को लेकर महिला ने कहा कि पता नहीं इन्होंने हमारे पति को कहां भगा दिया. तीन दिन से हम यहां पर बैठे हैं. हमने अब पुलिस से शिकायत कर दी है. हमें पता ही नहीं चला कि इन्होंने कब शादी कर ली.
पुलिस ने क्या बताया
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर ने बताया कि इस महिला की छतरपुर में शादी हुई थी. गायब होने के मामले में छतरपुर में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है. मामला सामने आने के बाद से छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आर्यन मिश्रा बताकर शहबान अली ने महिला को प्यार में फंसाया, फिर दिखाया अपना असली रूप, लखनऊ से चौंकाने वाला केस