UP Weather Update: घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, प्रयागराज-अलीगढ़ समेत यूपी के इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने मुरादाबाद, बरेली, झांसी समेत कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

यूपी में फिलहाल कई तेज धूप निकल रही है तो कहीं लगतार हो रही बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर रखा है. कुछ इलाकों में तो बेमौसम बारिश लोगों की दिनचर्या पर भी असर डाल रही है. ऐसे में मौसम को लेकर लोगों के मन में असमंजस बना हुआ है कि आगे क्या होने वाला है.
इस उलझन को दूर करते हुए IMD ने आज यानी 27 जुलाई के लिए ताजा अपडेट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार आज का दिन कई जिलों में बेहद सुहावना रहने वाला है, लेकिन कुछ क्षेत्रों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग ने अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज जोरदार बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
इन जगहों पर बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लोगों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर रखें.
इन जिलों में बिजली गिरने और तेज गरज के आसार
इसके अलावा कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. इनमें शामिल हैं—बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मेरठ, नोएडा, आगरा, इटावा, बिजनौर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा समेत प्रदेश के कई अन्य इलाके। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले में न जाएं और सुरक्षित जगहों पर रहें।
क्या करें, क्या न करें?
- तेज बारिश या आंधी-तूफान के समय घर के बाहर निकलने से बचें.
- मोबाइल चार्जिंग या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल सीमित करें.
- मौसम से जुड़ी आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें और अफवाहों से बचें.
मौसम की इस उठापटक के बीच सबसे ज़रूरी है कि लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें. आने वाले दिनों में मॉनसून और भी सक्रिय हो सकता है, इसलिए थोड़ी सी सावधानी बड़ी परेशानी से बचा सकती है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के फेमस मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत!