UP Police Constable Final Result 2024 जारी, 60,244 अभ्यर्थियों को मिला होली का तोहफा! देखें पूरी लिस्ट
UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Constable Final Result 2024 जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60,244 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट किया जारी

60,244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, अब डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा

पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थी देख सकते हैं मेरिट लिस्ट
UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Constable Final Result 2024 जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60,244 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है. उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार रोल नंबर दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
भर्ती में कितने आवेदन आए?
इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई.
- लिखित परीक्षा: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को 10 पालियों में हुई.
यह भी पढ़ें...
- अभिलेख सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (PST): 26 दिसंबर 2024 से 7 फरवरी 2025 तक हुआ.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): 10 से 27 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई.
कैसे बनी मेरिट लिस्ट?
फाइनल मेरिट लिस्ट नॉर्मलाइज्ड स्कोर और आरक्षण नियमों के आधार पर तैयार की गई है. जिन उम्मीदवारों ने सभी चरण सफलतापूर्वक पास किए, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया.
अब आगे क्या होगा?
- चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए जल्द ही यूपी पुलिस की ओर से निर्देश दिए जाएंगे.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) की प्रक्रिया शुरू होगी.
- ट्रेनिंग और जॉइनिंग को लेकर UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी.
जल्द करें ये काम!
✔️ अपने रिजल्ट को वेबसाइट से डाउनलोड करें.
✔️ आगे की प्रक्रिया के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
✔️ जरूरी दस्तावेज तैयार रखें ताकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत न हो.
यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा!
UP Police Constable Final Result 2024 के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हजारों अभ्यर्थी अपनी सफलता की खबर साझा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कटऑफ और चयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें: uppbpb.gov.in
क्या आगे करना होगा?
चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए जल्द ही यूपी पुलिस की ओर से निर्देश दिए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
UP Police Constable Final Result 2024 - संक्षिप्त विवरण
भर्ती बोर्ड | यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) |
---|---|
पदों की संख्या | 60,244 |
आवेदन संख्या | 48,17,441 |
लिखित परीक्षा तिथि | 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 |
फिजिकल परीक्षा तिथि | 10-27 फरवरी 2025 |
रिजल्ट जारी तिथि | 21 नवंबर 2024 |
रिजल्ट लिंक | देखें यहां |