हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार करती रही दुल्हन, रास्ते में दूल्हे की कार का हो गया एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत
संभल जिले में एक बारात जा रही बुलेरो तेज रफ्तार के चलते इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हे समेत 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम और शोक की लहर फैल गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है.दरअसल जुनावई थाना इलाके के गांव जुनावई में एक बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई. इस भयानक टक्कर में दूल्हा, एक महिला और दो छोटे बच्चों समेत कुल 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
कहा जा रहा है कि बुलेरो में कुल 12 लोग सवार थे और ये सभी बारात में शामिल होने हरगोविंदपुर गांव से बिल्सी, बदायूं जा रहे थे. रास्ते में अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार में जाकर वह इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई.
मौके पर मची अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें...
हादसा इतना भयानक था कि इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है.
ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही वजह
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी बहुत तेज चल रही थी और ड्राइवर शायद नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह हादसा हुआ. बुलेरो सीधे दीवार से जा टकराई और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
पूरे इलाके में शोक की लहर
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है. जिस घर में शादी की खुशियां थीं, वहां अब रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. एक ही हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी। स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.