Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हाेने की संभावना जताई है. ऐसे में IMD ने प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम अपने अलग शबाब पर है. प्रदेश में कुछ जिलों कभी अचानक से धूप खिल जाती है तो वहीं कुछ ही देर बाद काले बादल में आसमान मंडराने लगते हैं. इस बीच अब मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के सभी जिलों में येलाे अलर्ट जारी किया है. IMD ने अनुसार इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.
प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को प्रदेश के सभी 13 जिलों में बारिश हो सकती है. ऐसे में IMD ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभान के पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इसके साथ ही IMD ने पहाड़ी जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. वहीं, राज्य के मैदानी जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है.
यह भी पढ़ें...

कल कैसा रहेगा मौसम?
IMD ने कल भी प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने की संभावना है.
वहीं हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. उधर बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जिले के अनेक स्थानों में और बाकी के जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर से एग्जाम देने हल्द्वानी से मुनस्यारी पहुंचे राजस्थान के 4 छात्र, जानें कितना लगा किराया