Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में आज कई जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि और तेज बारिश, जारी हुआ अलर्ट

न्यूज तक

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई इलाकों में जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. सोमवार यानी आज के लिए कुछ जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में ऑरेंज औ येलो अलर्ट जारी

जिन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं. वहीं, अन्य जिलों जैसे देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है. 20 मई को भी प्रदेश में मौसम जाएगा, जबकि 21 मई को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, 22 मई को फिर से तेज हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

तपिश से राहत नहीं, बारिश लाएगी ठंडक

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कि राजधानी  देहरादून में तपिश ने लोगों को परेशान किया है. हालांकि, बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान सामान्य रहा, लेकिन दोपहर की गर्मी ने लोगों को सताया. रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रात के तापमान में 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के बाद ही तपिश से राहत मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़े: देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्लेमन्टाउन से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड भी बरामद!

    follow on google news
    follow on whatsapp