जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से अब तक 31 मौतें, बिजली-मोबाइल नेटवर्क गायब!

NewsTak

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर त्रिकुटा पहाड़ी पर भीषण भूस्खलन हो गया, जिसमें कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर त्रिकुटा पहाड़ी पर भीषण भूस्खलन हो गया, जिसमें कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं. प्रशासन अभी बचाव कार्य में जुटा हुआ है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

चारों ओर तबाही का मंजर

पिछले 6 घंटों ंमें जम्मू में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते कई जगहों पर पुल ढह गए और बिजली व मोबाइल लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है. जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, बादल 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं, जो बेहद सक्रिय तूफानों का संकेत है. इससे पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें...

3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू में बाढ़ और जलभराव के कारण अब तक 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिला प्रशासन, जेके पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों की संयुक्त टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं. प्रभावित लोगों को अस्थायी शेल्टर होम में भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता दी जा रही है.

रेल सेवाएं भी प्रभावित

बारिश के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है. कटरा, जम्मू और ऊधमपुर से चलने वाली कई सेवाएं, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. चक्की नदी में आई बाढ़ के कारण पठानकोट–कंदरोरी के बीच रेल यातायात रोक दिया गया है.

 

    follow on google news