उत्तराखंड में 21 सितंबर को सामान्य रहेगा मौसम, कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव, IMD ने नहीं जारी की कोई चेतावनी!

संदीप कुमार

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में तीन महीने तक लगातार बारिश और हर दिन जारी होने वाली चेतावनियों के बाद आखिरकार को आज बड़ी प्रदेशवासियों को बढ़ी राहत मिली है. बता दें कि आज मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update
social share
google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के लोगों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर आई है. महीनों बाद आज मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. बता दें कि पिछले तीन महीनों से प्रदेश के कई इलाकों के लाेग लगातार हो रही बारिश से जूझ रहे थे. बादल फटने की घटनाओं और  हर दिन जारी होने वाली मौसम विभाग की  चेतावनियों ने उनके मन में डर का माहौल बना हुआ था. ऐसे में अब 90 दिनों के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है. हालांकि आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जोकि बीते कुछ दिनों से तुलना करें तो ये बहुत कम होगी.

आज का मौसम अपडेट

उत्तराखंड में आज यानी 21 सितंबर को मौसम विभाग ने कोई चेतावनी (Uttarakhand Weather Alert) जारी नहीं की है. हालांकि प्रदेश के पहाड़ी जिलों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहने का अनुमान है.

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक के लिए काेई चेतावनी जारी नहीं की है.  इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि शनिवार को देहरादून सहित प्रदेश के कई मैदानी जिलों में तेज धूप खिली थी.

यह भी पढ़ें...

शनिवार को ये रहा था प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 32.6 22.1
पंतनगर 34.0 25.2
मुक्तेश्वर 21.3 13.3
नई टिहरी 23.5 15.4

ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS सविन बंसल? जिनसे नाराज होकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा-'रंग ढंग ठीक कर लो अपना'

    follow on google news