उत्तराखंड में मानसून ने फिर बढ़ाई मुश्किलें! IMD ने 20 सितंबर को प्रदेश के 6 जिलों में जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों में बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते दिनों देहरादून और चमोली में बादल फटने की घटनाओं ने तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए थे. वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया है. IMD के मुताबिक इन जिलों में आज तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम
उत्तराखंड में आज यानी 20 सितंबर को मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के तीन तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. इन 6 जिलों में अनेक स्थानों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गढ़वाल मंडल कुछ और कुमाऊ मंडल के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. इसके साथ ही बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने की भी संभावना भी जताई गई है.
देखें येलो अलर्ट वाले जिले
- देहरादून
- टिहरी
- पौड़ी
- नैनीताल
- चंपावत
- पिथौरागढ़

राजधानी में मौसम का हाल
वहीं, अगर राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. IMD ने मुताबिक यहां हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, यहां का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा: चमोली के कुंतरी और धूर्मा गांव में तबाही, अब तक 7 शव बरामद, 2 लापता