Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बिजली-गर्जना के साथ अगले 6 दिन तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!

न्यूज तक

Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली भी चमक सकती है. खासतौर पर कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Update (सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)
Uttarakhand Weather Update (सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के होनी संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही बादल की गर्जना और बिजली की चमक भी देखने को मिल सकती है. खासतौर पर कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

कुमाऊं के इन जिलों में होगी बारिश 

बताया जा रहा है कि सिर्फ आज ही नहीं आने वाले 6 दिनों तक प्रदेश में बारिश हो सकती है. कुमाऊं के जिन जिलों में बारिश होगी उनमें नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत शामिल हैं. ऐसे में इन जिलों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें...

बादलों की गर्जना के साथ चमकेगी बिजली

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, प्रदेश में आज सभी जिलों में मेघ बरसेंगे. इसमें कई इलाके शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यहां हल्की फुल्की बारिश होगी. ऐसे में इस दौरान बादलों की गर्जना होगी और बिजली भी चमकेगी. वहीं, गुरुवार 29 मई  को भी राज्य के कुमाऊं मंडल और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

30 और 31 मई को ऐसा रहेगा मौसम

उधर  मौसम विभाग ने 30 मई को पर्वतीय जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है, जबकि मैदानों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 31 मई को भी यही सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया गया है और पर्वतीय क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखने को मिलने वाला है. वहीं, 1 और 2 जून को भी बारिश की आशंका जताई गई है. 

ये भी पढ़ें: देहरादून: चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, नहाते वक्त ऊपर से गिरा पत्थर और पेड़, महिला समेत दो की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp