"शादी करूंगा" कहकर प्रेमिका से बनाए संबंध...फिर कर रहा था दूसरी लड़की से शादी...तभी पुलिस ने मंडप में दिया सरप्राइज

न्यूज तक

Chhattisgarh groom arrest: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक दूल्हे को मंडप गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने ये कार्रवाई उसकी प्रेमिका की शिकायत पर की. इस दौरान युवती ने दूल्हा बने युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ADVERTISEMENT

(सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)
(सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

Chhattisgarh groom arrest: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को पुलिस ने उसकी शादी के दिन मंडप से ही अरेस्ट कर लिया. युवक पर उनकी प्रेमिका ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

आरोपी युवक का नाम विकेश बताया जा रहा है.वो ग्राम रामनगर का रहने वाला है. युवती ने विकेश पर आरोप लगाया है कि दोनों के बीच का पिछले 7 - 8 सालों से लव अफेयर चल रहा था. इस दौरान युवक ने उसे शादी करने का झूठा वादा किया और दावा है कि झांसे में लेकर विकेश ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

5 महीने की गर्भवती है प्रेमिका

जानकारी के अनुसार इस बीच युवती गर्भवती हो गई. इसका पता आरोपी विकेश को भी लग गया. लेकिन इसके बाद भी वो गर्भवती प्रेमिका को नजरअंदाज कर दूसरी लड़की से शादी रचाने की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि फिलहाल युवती 5 महीने की गर्भवती है.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने दर्ज कराया केस 

विकेश की शादी की जानकारी मिलते ही पीड़िता बलरामपुर जिले की कोरंधा पुलिस थाने पहुंच गई. वहां उसने आरोपी युवक के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई.

आरोपी को मंडप से किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकेश को 27 मई को रामनगर गांव में चल रही शादी की रस्मों के दौरान मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 64(2)(एम) और 69 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इनपुट- सुमी राजाप्पन 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के महासमंद में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, SBI मैनेजर के माता-पिता समेत 3 की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp