Astro: इस मूलांक के लोगों की यूं चमकती है किस्मत, कभी नहीं होती पैसों की तंगी

NewsTak

18 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 18 2025 11:13 AM)

Astro News: अंक ज्योतिष में कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं जिनमें जन्मजात नेतृत्व की क्षमता, आत्मविश्वास और सफलता की ओर बढ़ने की जबरदस्त ललक होती है. यह मूलांक जीवन में बड़ा करने और नाम कमाने की अद्भुत क्षमता रखता है.

follow google news
1

1/8

|

हर एक इंसान जिस तारीख को पैदा होता है उससे उसका मूलांक का पता होता है. अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का एक खास नंबर होता है, जो उसके व्यक्तित्व, गुणों और जीवन की दिशा को प्रभावित करता है. हर मूलांक वालों की अपनी अलग-अलग विशेषता होती है लेकिन इसमें भी कुछ मूलांक के लोग काफी खास होते हैं.
 

2

2/8

|

हर एक मूलांक का अपना स्वभाव और प्रभाव होता है जो कि वो दूसरे के सामने पेश करते है. इसे ही आमतौर पर लोगों की आभा(Vibes) कहते हैं. लेकिन जिस मूलांक कि हम बात करने जा रहें है इनका नजरिया हमेशा आगे बढ़ने का होता है, और ये अपने फैसलों में अक्सर काफी पक्के होते हैं.
 

3

3/8

|

जिनका भी जन्म किसी भी महीने कि 1,10,19 या 28 तारीख को होता है, उन्हें खास माना जाता हैं क्योंकि इनका मूलांक होता है 1. इस मूलांक को को सूर्य का प्रतीक माना जाता है, जो शक्ति, ऊर्जा और नेतृत्व का परिचायक है. ये लोग सूर्य की तरह प्रभावशाली, तेजस्वी और महत्वाकांक्षी होते हैं, जो अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करते हैं.
 

4

4/8

|

मूलांक 1 वाले लोग नेतृत्व के गुणों से भरपूर होते हैं. भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी मूलांक एक है और साथ ही भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिलक्लिंटन व इंदिरा गांधी का मूलांक 1 ही है. आप इन लोगों के व्यक्तिव से तो परिचित है कि इन्होंने लाइफ में कितनी प्रसिद्धी प्राप्त किया है.

(फोटो- सोशल मीडिया)

5

5/8

|

मूलांक 1 वाले लोग बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ये जल्दी ही यश, सम्मान और कीर्ति हासिल कर लेते हैं. ये लोग छोटी चीजों  से खुश नहीं होते, उन्हें बड़ा नाम बनाना, साथ ही बड़ा काम करना काफी पसंद होता है और वे इसके लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.
 

6

6/8

|

ऐसे लोगों के लाइफ पार्टनर भी उतनी ही खास होते हैं. इनकी शादी आमतौर पर उनसे ही होती है जो न सिर्फ दिखने में सुंदर होती हैं बल्कि समझदार, सपोर्टिव और थोड़ी शांत स्वभाव वाले भी हो. क्योंकि ये खुद बहुत तेज तर्रार होते हैं, तो इनका बैलेंस एक शांत और समर्पित पार्टनर से खूब बनता है.
 

7

7/8

|

मूलांक 1 वाले कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरते हैं क्योंकि रिस्क लेना इनके व्यक्तित्व का हिस्सा होता है. कई बार इनका ये ही व्यक्तिव सफलता की ओर भी ले जाता है. साथ ही ये लोग अपने लक्ष्य को लेकर बेहद फोकस्ड होते हैं.
 

8

8/8

|

मूलांक 1 के लोगों की सबसे अहम और खास बात ये होती है कि ये हालात चाहे जैसे भी हों, हार नहीं मानते. गिरते हैं, संभलते हैं और फिर नई ताकत के साथ आगे बढ़ते हैं. इनके पास एक क्लियर विज़न होता है कि वे अपनी ज़िंदगी को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं.

इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार
(ये सारी जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है. न्यूज तक किसी भी जानकारी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp