UPI में आया नया लुक, मॉडर्न हो गई PIN स्क्रीन, अब पहले ही दिखेगा रिसीवर का नाम

न्यूज तक डेस्क

• 12:31 PM • 24 Jan 2026

UPI में PIN डालने वाली स्क्रीन को नया और मॉडर्न लुक दिया गया है जिससे पेमेंट से पहले अमाउंट और रिसीवर का नाम साफ दिखाई देगा और गलती की संभावना कम होगी. इसके साथ ही NPCI की वेबसाइट के जरिए सभी UPI AutoPay सब्सक्रिप्शन एक जगह देखकर आसानी से कैंसिल किए जा सकते हैं.

follow google news
1.

1/7

|

अगर आप रोज UPI से पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. UPI पूरी तरह बदला नहीं है लेकिन इसका सबसे अहम हिस्सा यानी PIN डालने वाली स्क्रीन अब नए अवतार में नजर आने लगी है. सालों से जो एक जैसी, बोरिंग PIN स्क्रीन दिखती थी उसमें आखिरकार बदलाव किया गया है.
 

2.

2/7

|

दरअसल UPI सिस्टम को मैनेज करने वाली संस्था NPCI ने इंटरफेस को थोड़ा और स्मार्ट बना दिया है. बदलाव छोटा है, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस पहले से बेहतर जरूर हो गया है. यह नया PIN स्क्रीन Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM समेत सभी UPI ऐप्स में देखने को मिलेगा. यानी ऐप कोई भी हो, अनुभव एक जैसा रहेगा.
 

3.

3/7

|

अब जब आप UPI से पेमेंट करते समय PIN डालेंगे, तो स्क्रीन के सबसे ऊपर पेमेंट अमाउंट और पैसा पाने वाले का नाम साफ-साफ दिखाई देगा. इसके साथ ही दाईं ओर रुपये का चिन्ह भी नजर आएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि PIN डालने से ठीक पहले आप एक बार फिर कन्फर्म कर पाएंगे कि पैसा सही व्यक्ति को ही जा रहा है. यानी गलत ट्रांजैक्शन की संभावना और कम.
 

4.

4/7

|

इस नए इंटरफेस के लिए आपको बस अपना UPI ऐप अपडेट करना होगा.
एंड्रॉयड यूजर- Play Store
iPhone यूजर- App Store
 

5.

5/7

|

अगर आपके फोन में ऑटो अपडेट ऑन है तो मुमकिन है कि नया लुक आपको दिख भी रहा हो और अगर अभी नहीं दिखा तो घबराने की जरूरत नहीं NPCI का बदलाव है, इसलिए जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. UPI AutoPay से लिए गए सब्सक्रिप्शन अक्सर याद ही नहीं रहते कि किस ऐप से क्या चालू है. ऐसे में NPCI की एक वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है.
 

5.

6/7

|

ऐसे देखें और हटाएं अपने AutoPay mandates

  • upihelp.npci.org.in वेबसाइट पर जाएं
  • अपने UPI से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
  • Show My AutoPay Mandates पर क्लिक करें
  • लॉगिन करते ही सारे एक्टिव सब्सक्रिप्शन एक साथ दिख जाएंगे
  • जिस सब्सक्रिप्शन को बंद करना हो, उस पर क्लिक करें
  • लिंक पर जाकर या QR कोड स्कैन करके उसे कैंसिल कर दें
     

6.

7/7

|

वैसे यह काम आप अपने UPI ऐप से भी कर सकते हैं, लेकिन वहां सिर्फ उसी ऐप के सब्सक्रिप्शन दिखते हैं. NPCI की वेबसाइट पर फायदा यह है कि सारे ऐप्स के सब्सक्रिप्शन एक ही जगह नजर आ जाते हैं. तो अब UPI से पेमेंट करते वक्त भी मिलेगा नया लुक और AutoPay की टेंशन से भी राहत.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp