राजस्थान: लाखों किसानों को नहीं मिला सीएम किसान निधि का पैसा, जानें अब क्या करें?

न्यूज तक डेस्क

24 Jan 2026 (अपडेटेड: Jan 24 2026 4:19 PM)

राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त में करीब 9 लाख किसानों के खातों में पैसा नहीं आया जबकि 65 लाख से ज्यादा किसानों को 1000 रुपये मिले. फार्मर आईडी, e-KYC और पात्रता से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण नाम कटे हैं, जिन्हें ठीक कराने पर आगे किस्त मिल सकती है.

follow google news
1.

1/6

|

राजस्थान के किसानों को हर साल सरकार की तरफ से कुल 9 हजार रुपये की सम्मान निधि मिलती है. इसमें केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना से 6 हजार रुपये और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 3 हजार रुपये दिए जाते हैं. अब तक लाखों किसान इस मदद का फायदा उठा चुके हैं, लेकिन हाल ही में आई पांचवीं किस्त के बाद कई किसानों की चिंता बढ़ गई.
 

2.

2/6

|

दरअसल, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त जारी होते ही जहां कई किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं बड़ी संख्या में किसान ऐसे भी थे जिनके खातों में एक भी रुपया नहीं आया. खेतों में काम करते वक्त जब किसानों ने मोबाइल पर मैसेज या बैंक बैलेंस चेक किया, तो पता चला कि करीब 9 लाख किसानों को इस बार पैसा नहीं मिला.
 

3.

3/6

|

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही जिले में एक कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को जारी किया. इस दौरान राज्यभर के 65,30,752 किसानों के खातों में कुल 663 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. हर पात्र किसान को 1000 रुपये की राशि दी गई, जो खेती से जुड़ी रोजमर्रा की जरूरतों में मदद के लिए है.

4.

4/6

|

अगर आपको भी अब तक यह रकम नहीं मिली है, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं. इसके लिए rajsahakar.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. वहां Citizen Corner में जाकर सीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति जानें वाले विकल्प पर क्लिक करें. जरूरी जानकारी भरते ही आपको साफ पता चल जाएगा कि आप योजना में शामिल हैं या नहीं.
 

5.

5/6

|

सरकारी जानकारी के मुताबिक, इस बार बड़ी संख्या में किसानों के नाम सूची से हटाए गए हैं. इसके पीछे कई कारण सामने आए हैं, जैसे- फार्मर आईडी न बनवाना, पीएम किसान योजना की e-KYC पूरी न होना, एक ही परिवार के दो लोगों का लाभ लेना, पति-पत्नी दोनों के नाम से रजिस्ट्रेशन होना, नाबालिग सदस्य का योजना में पंजीकरण. इन कारणों की वजह से किसानों को इस बार किस्त का पैसा नहीं मिल पाया.
 

6.

6/6

|

जो किसान इस बार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त से वंचित रह गए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी दस्तावेज पूरे करवाकर, e-KYC अपडेट करके और फार्मर आईडी बनवाकर वे अगली किस्त का लाभ ले सकते हैं. सरकार की सलाह है कि किसान समय रहते अपनी जानकारी सही करवा लें, ताकि आगे किसी किस्त में परेशानी न हो और सम्मान निधि का पैसा सीधे खाते में पहुंच सके.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp