एक रिचार्ज में चलेंगे दो SIM, Airtel का ये प्लान मचा रहा धमाल

न्यूज तक डेस्क

• 09:39 AM • 24 Jan 2026

Airtel का Infinity Family पोस्टपेड प्लान 699 रुपये में दो सिम को एक ही रिचार्ज और एक बिल में चलाने की सुविधा देता है, जिसमें कॉलिंग, डेटा और OTT बेनिफिट्स शामिल हैं. यह प्लान खासतौर पर कपल्स और छोटी फैमिली के लिए फायदेमंद है, जबकि Jio के पोस्टपेड प्लान्स भी सिंगल और फैमिली यूजर्स के लिए विकल्प देते हैं.

follow google news
1.

1/7

|

अगर आप और आपके परिवार का कोई सदस्य हर महीने अलग-अलग रिचार्ज कराने से परेशान हैं तो Airtel का एक पोस्टपेड प्लान आपके लिए काम का साबित हो सकता है. Airtel का Infinity Family पोस्टपेड प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो एक ही बिल में दो सिम चलाना चाहते हैं.
 

2.

2/7

|

इस प्लान की कीमत 699 रुपये है और इसमें दो मोबाइल नंबर जोड़े जा सकते हैं. सबसे बड़ी राहत यह है कि दोनों सिम का बिल एक साथ आता है, जिससे खर्च का हिसाब रखना आसान हो जाता है.

3.

3/7

|

आज के समय में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के दामों में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. ऐसे में पोस्टपेड प्लान ज्यादा सुविधाजनक लगते हैं क्योंकि बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं, हर महीने एक तय तारीख पर बिल, डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स शेयर करने की सुविधा, इसी जरूरत को देखते हुए Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर फैमिली पोस्टपेड प्लान्स ऑफर कर रहे हैं. 

4.

4/7

|

यह प्लान दो लोगों के लिए है यानी प्रति सिम खर्च करीब 350 रुपये बैठता है. हालांकि बिल बनते वक्त इसमें GST अलग से जुड़ता है, कॉलिंग और मैसेजिंग की बात करें तो दोनों सिम पर सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग हर दिन 100 SMS प्रति सिम है. 

5.

5/7

|

डेटा के मामले में भी यह प्लान काफी मजबूत है. मेन यूजर को मिलता है 75GB हाई-स्पीड डेटा. दूसरे यूजर को दिया जाता है 30GB डेटा. इसके अलावा Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी देता है. हालांकि इसमें फेयर यूज पॉलिसी लागू होती है जिसके तहत 30 दिनों में अधिकतम 300GB डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है.

6.

6/7

|

Airtel इस प्लान के साथ सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, बल्कि कई प्रीमियम बेनिफिट्स भी देता है. इसमें शामिल हैं Amazon Prime का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन, JioHotstar मोबाइल का 1 साल का एक्सेस, 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज 6 महीने के लिए, Airtel Xstream Play Premium, फ्री Hello Tunes, Blue Ribbon Bag, फ्रॉड डिटेक्शन और स्पैम अलर्ट जैसी सिक्योरिटी सुविधाएं

7.

7/7

|

Airtel का यह Infinity Family प्लान खासतौर पर कपल्स, छोटी फैमिली या वे लोग जो एक ही बिल में दो सिम चलाना चाहते हैं. उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. जिन यूजर्स को OTT, क्लाउड स्टोरेज और ज्यादा डेटा की जरूरत रहती है, उनके लिए यह प्लान काफी बैलेंस्ड माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp