PhonePe, Google Pay और Paytm की ये सेटिंग अभी ऑन करें, वरना अकाउंट से पैसे कटते रहेंगे!

न्यूज तक डेस्क

• 09:50 AM • 26 Jan 2026

PhonePe, GPay और Paytm जैसे UPI ऐप्स को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल की एक जरूरी Google सेटिंग ऑन करना बेहद जरूरी है. इससे बिना आपकी अनुमति कोई भी आपके बैंक अकाउंट या UPI को एक्सेस नहीं कर पाएगा और ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.

follow google news
1.

1/5

|

आजकल PhonePe, Google Pay और Paytm हर किसी के फोन में मिल जाते हैं. चाय से लेकर सब्जी तक हर पेमेंट UPI से हो रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक छोटी सी सेटिंग ऑन होने की वजह से आपका बैंक अकाउंट खतरे में पड़ सकता है? अगर ये सेटिंग नहीं की गई तो कोई भी आपके UPI को एक्सेस करने की कोशिश कर सकता है वो भी आपकी जानकारी के बिना.
 

2.

2/5

|

क्यों जरूरी है ये सेटिंग- कई बार फोन खो जाता है, चोरी हो जाता है या किसी और के हाथ लग जाता है. ऐसे में अगर सुरक्षा मजबूत नहीं हो तो UPI से पैसे निकलने का खतरा बना रहता है लेकिन अच्छी खबर ये है कि Google ने इसके लिए एक मजबूत सिक्योरिटी फीचर दिया है, जिसे बहुत कम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपकी मर्जी और कोड के बिना कोई भी आपके बैंक अकाउंट या UPI तक नहीं पहुंच पाएगा.

3.

3/5

|

अपनी UPI सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं, वहां Google पर क्लिक करें और फिर All Services चुनें. इसके बाद Autofill with Google का ऑप्शन खोलें और Preferences पर जाएं. यहां आपको तीन ऑप्शंस दिखेंगे, जिन्हें ON कर देते ही आपकी PhonePe, GPay और Paytm जैसी UPI ऐप्स की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी और बिना आपकी अनुमति कोई भी आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

4.

4/5

|

इस सेटिंग के फायदे क्या हैं- इस सेटिंग को ऑन करने के बाद बिना आपके कोड के कोई भी आपके UPI को एक्सेस नहीं कर पाएगा, बैंक अकाउंट से अनजान ट्रांजैक्शन रुक जाएंगे और अगर फोन गुम भी हो जाए तो भी आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे. आपकी डिजिटल पेमेंट पूरी तरह आपके कंट्रोल में रहेगी. डिजिटल पेमेंट जितना आसान है उतना ही सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है. इसलिए अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm इस्तेमाल करते हैं, तो यह सेटिंग आज ही ऑन करना बेहद जरूरी है. 

5.

5/5

|

यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि हर UPI यूज़र के लिए बेहद काम की है. परिवार, दोस्तों और ग्रुप्स में इसे जरूर शेयर करें, ताकि कोई भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार न हो.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp