Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर पर ब्रेक! IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
राजस्थान में 14 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकांश जिलों में आसमान साफ से आंशिक बादलों वाला रहेगा. न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल शीतलहर और बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की शीतलहर से लोगों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और बारिश कहीं दर्ज नहीं की गई. 14 दिसंबर को भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
14 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 दिसंबर को राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ से आंशिक रूप से बादलों वाला रह सकता है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते कुछ स्थानों पर हल्के बादल दिख सकते हैं. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी.
ठंड बरकरार लेकिन राहत भी
प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान अधिकतर जिलों में सामान्य के आसपास दर्ज किया गया है. उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में रातें अब भी ठंडी बनी हुई हैं, वहीं दिन में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
प्रमुख जिलों का तापमान
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 29.8 डिग्री और न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में दिन का तापमान 28.4 डिग्री और रात का तापमान 11.9 डिग्री के आसपास रहा. सीकर में रात का तापमान 7.5 डिग्री तक गिरा, जिससे ठंड का असर साफ दिखा. चूरू में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम 12.4 डिग्री रहा. जैसलमेर में रात का तापमान 11.8 डिग्री और जोधपुर शहर में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा, जो प्रदेश में ठंडे इलाकों में शामिल है .
18 से 20 दिसंबर के बीच नया पश्चिमी विक्षोभ!
फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए शीतलहर या घने कोहरे की चेतावनी जारी नहीं की है. आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहने और शीतलहर से राहत जारी रहने की संभावना है. हालांकि 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का असर आगे चलकर राजस्थान के मौसम पर भी दिख सकता है.










