होटल पहुंची, प्रेमी संग संबंध बनाया फिर काट डाला उसका ही प्राइवेट पार्ट, लुधियाना की रेखा ने ऐसा क्यों किया
एक होटल में दोस्ती और शादी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

13 दिसंबर की शाम लुधियाना के एक होटल में रेखा और अमित कुछ समय के लिए रुके. ऐसे ठहराव होटल में आम होते हैं, इसलिए किसी का ध्यान भी उनकी ओर नहीं गया. कमरे के भीतर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए इसी दौरान रेखा ने अमित से शादी की बात रख दी.
जब अमित ने इससे इनकार किया तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया महिला ने गुस्से में अमित के प्राइवेट पार्ट पर कटर से हमला कर दिया.
कुछ देर बाद अमित खाना लाने के बहाने कमरे से बाहर निकला और लौटकर नहीं आया. काफी वक्त बीतने पर जब होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया, यहीं से इस मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया.
यह भी पढ़ें...
क्या है पूरा मामला
यह मामला पंजाब के लुधियाना के दाना मंडी इलाके में स्थित एक होटल से जुड़ा है. पुलिस जांच के मुताबिक, शनिवार यानी 13 दिसंबर की शाम एक महिला रेखा और उसका दोस्त अमित निषाद होटल में कुछ समय के लिए ठहरे. दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनकी दोस्ती काफी समय से थी. होटल में आना-जाना आम बात होने के कारण किसी को उन पर शक भी नहीं हुआ.
कमरे के अंदर दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते बने और फिर निजी बातचीत शुरू हुई. रेखा ने अमित से शादी की बात रखी. पुलिस के अनुसार, अमित इसके लिए तैयार नहीं था. यहीं से दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा शुरू हो गया. बहस बढ़ने के बाद रेखा ने गु्स्से में आकर कटर से अमित का प्राइवेट पार्ट काट दिया. रेखा की इस हरकत से अमित इतना गुस्से में आ गया कि उसने महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी.
हत्या के बाद चुपचाप बाहर निकल आया
घटना के बाद अमित होटल से अकेला बाहर निकल गया. होटल मैनेजर ने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह खाना लेने जा रहा है, जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो होटल स्टाफ को शक हुआ. स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा की उसके साथ वाली महिला यानी आधे कपड़ों में मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपी को पकड़ कराया प्राइवेट पार्ट का इलाज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. सीसीटीवी और सेफ सिटी कैमरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई. देर रात पुलिस ने गांव मेहरबान इलाके में दबिश देकर अमित निषाद को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की तबीयत खराब होने के कारण उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया.
काम पर लग चुकी है फॉरेंसिक टीम
फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से चादरें, फिंगरप्रिंट और एक धारदार औजार समेत जरूरी सबूत जुटाए हैं. डीसीपी रुपिंदर सिंह के अनुसार, रेखा अपने पति से अलग रह रही थी और उसके दो बच्चे हैं. पुलिस का कहना है कि यह मामला रिश्ते के दबाव और आपसी विवाद का है जिसने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की कानूनी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: प्रमोद सावंत सरकार हफ्ता वसूली सरकार है, अरपोरा नाइट क्लब से हफ्ता पहुंचता था, जिसने 25 जानें ले ली- केजरीवाल










