Bihar News: डीईओ के घर पर विजिलेंस टीम ने मारा छापा तो जो अंदर दिखा, वो देख सन्न रह गई टीम
Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के घर पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा तो उनके बेडरूम में जो कुछ मिला, उसे देखकर विजिलेंस विभाग की टीम भी हैरान रह गई. दरअसल, छापेमारी के दौरान डीईओ के घर में बिस्तर पर रखे नोटों के यह बंडल मिले हैं. मामले में जांच जारी है.
ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के घर पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा तो उनके बेडरूम में जो कुछ मिला, उसे देखकर विजिलेंस विभाग की टीम भी हैरान रह गई. दरअसल, छापेमारी के दौरान डीईओ के घर में बिस्तर पर रखे नोटों के यह बंडल मिले हैं. मामले में जांच जारी है.
इतने बड़े पैमाने में मिला कैश डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी में मिला है. पटना से आई विजिलेंस टीम सुबह से डीईओ से पूछताछ कर रही है. अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की खबर है. नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसे गिनने के लिए मशीन मंगाई जा रही है.
बता दें कि यह कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर की जा रही है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं. विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे पूछताछ की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसके अलावे कई और ठिकानों पर भी विजिलेंस टीम की छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं रजनीकांत प्रवीण?
- पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं.
- पिछले 3 सालों से पश्चिम चंपारण में पदस्थापित हैं.
- भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं रजनीकांत प्रवीण पर.
- वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामलों में शिकायतें दर्ज हैं.
अफसरों को नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
सूत्रों के मुताबिक, अब तक घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. स्थिति यह है कि नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि पटना से आई विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मामले पर स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. छापेमारी इसी सिलसिले में की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि डीईओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामले में शिकायतें दर्ज थीं. बेतिया के अलावा, दरभंगा और समस्तीपुर में छापेमारी की खबरें आ रही हैं. इस मामले को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन बड़ी बात यह है कि बड़ी संख्या में मिले कैश को गिनने के लिए मशीनें लगाई गई है.
डीईओ के पास 2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति
2005 से इस पद पर कार्यरत राजनीकांत प्रवीण नालंदा के रहने वाले हैं और उनका ससुराल समस्तीपुर में है. सूत्रों के अनुसार राजनीकांत प्रवीण के पास लगभग 2 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसके अलावा, पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में फ्लैट और जमीन भी उनके परिवार के नाम पर दर्ज हैं. इतना ही नहीं रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी पहले संविदा शिक्षिका थीं और अब नौकरी छोड़कर समस्तीपुर, बगहा और दरभंगा में प्राइवेट स्कूल चला रही हैं.
इतनी बड़ी संपत्ति के दावे ने शिक्षा विभाग और आम लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह संपत्ति ईमानदारी से अर्जित की गई है या इसमें कोई अनियमितता है? इस पर जांच की मांग उठ रही है.