Bihar Election 2025: बिहार में फिर बढ़ा NDA का टेंशन! जीतन राम मांझी ने रख दी ये डिमांड, बयान से मची हलचल

Bihar Election 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने NDA से नाराजगी जताते हुए कहा कि अब वे अपमान का घूंट नहीं पी सकते. उन्होंने गठबंधन से 15 सीटों की मांग की है और चेतावनी दी है कि उनका भी फर्ज बनता है कि उन्हें अपमानित न होने दें.

Jitan Ram Manjhi statement on NDA seat sharing in Bihar, demands more seats ahead of Bihar election
जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में गठबंधन की खींचतान फिर सतह पर आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने NDA के नेताओं से प्रार्थना करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं और यह अपमान का घूंट वह आखिर कब तक पीते रहेंगे. मांझी ने कहा कि उन्हें दो जगहों पर अपमानित महसूस होना पड़ा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी NDA को लगातार साथ देती रही है. इसलिए अब गठबंधन का भी फर्ज बनता है कि उनकी अनदेखी न की जाए.

दो जगहों पर हुआ अपमान

जीतन राम मांझी ने कहा कि दो जगह अब अपमानित महसूस हुआ. पहला मतदाता सूची के वितरण के दौरान. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मान्यता प्राप्त नहीं थी, इसलिए उनके लोगों को मतदाता सूची नहीं मिली. बतौर मांझी दूसरा मामला इलेक्शन कमीशन से जुड़ा है. यहां सभी राजनीतिक पार्टियों को बुलाया गया. लेकिन उनकी निबंधित पार्टी होने के बावजूद उन्हें नहीं बुलाया गया. मांझी ने कहा कि जिसका एक भी विधायक नहीं है. वो खुद को बड़ा समझ रहा है.

यहां देखें जीतन राम मांझी का वीडियो

हमारी पार्टी का स्कोरिंग रेट हाई

मांझी ने बताया कि उनकी पार्टी 2015 में बनी थी. उनके आज बिहार विधानसभा में उनके चार सदस्य हैं. साथ ही एक विधान परिषद के सदस्य और बिहार में मंत्री भी हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव (2020) का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सात सीटें मिली थीं. इनमें से उन्होंने चार पर जीत हासिल की. उनका स्कोरिंग रेट 60 प्रतिशत था, जबकि बहुत से दलों का स्कोरिंग रेट 50, 40, या 30 प्रतिशत ही था.

यह भी पढ़ें...

NDA से 15 सीटें की रखी मांग

अपनी इसी सफलता दर के आधार पर जीतन राम मांझी ने NDA से 15 सीटों की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ये सीटें मिलती हैं तो वह कम से कम आठ या नौ सीट जीत कर दिखाएंगे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसा होने पर उनकी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक दल  के रूप में उभर सकती है.

ये भी पढ़ें: India Today Exclusive: सीट बंटवारे पर असमंजस के बीच दिल्ली में कांग्रेस अहम बैठक, सहयोगियों को कड़ा संदेश

    follow on google news