बड़ा खेला कर सकता है प्रशांत किशोर का चेहरा, चुनाव से 1 महीने पहले आया MATRIZE-IANS सर्वे, आंकड़ा हिला देगा समीकरण?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर MATRIZE-IANS के ओपिनियन पोल में नीतीश कुमार 42% समर्थन के साथ सीएम पद की पहली पसंद बने हैं, जबकि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर को 15% और 9% समर्थन मिला.

तरारी सीट पर प्रशांत किशोर ने उतारा प्रत्याशी (फाइल फोटो)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के तरीके का ऐलान हो चुका. इसके साथ ही प्रदेश में हलचल मची हुई है. सभी राजनीतिक दल पार्टियां प्रचार को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच चुनाव से एक महीने पहले बिहार के सीएम फेस को लेकर MATRIZE-IANS ने की एक ओपिनियन पोल सामने आया है. 

इस ओपिनियन पोल में जब जनता से पूछा गया कि वह सीएम के तौर पर किसे देखते हैं तो. जनता ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ प्रशांत किशोर का भी नाम लिया है.

बता दें कि इस आपीनियम पोल में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर 46,862 लोगों से बात चीत की गई है. ये सर्वे 18 सितंबर, 2025 से 5 अक्टूबर, 2025 के बीच की गई है, यानी चुनाव ले बिल्कुल एक महीने पहले. 

यह भी पढ़ें...

बिहार में सीए के लिए जनता की पहली पसंद कौन 

  • नीतीश कुमार- 42%
  • तेजस्वी यादव- 15%
  • प्रशांत किशोर- 09%
  • चिराग पासवान- 08%
  • सम्राट चौधरी- 03%
  • अन्य- 23%

जनता को पसंद आ रहे हैं प्रशांत किशोर

इस सर्वे में जहां एक तरफ काफी वक्त से राजनीति में एक्टिव रहे तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत लोग सीएम चेहरे के तौर पर देखते हैं. तो वहीं, प्रशांत किशोर जिनकी नई पार्टी है और वो पहली बार चुनाव में उतरने वाले, बावजूद इसके 9 परसेंट लोगों की पसंद बने हैं. 

ऐसे में अगर जो प्रशांत किशोर को पसंद करने वाले लोगों ने उन्हें वोट दे दिया तो इससे बिहार विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं. हालांकि, वाकई ये पसंद परिणाम में बदल पाएंगे या नहीं ये तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा. 

बिहार में कब होंगे चुनाव और कब आएगा परिणाम

कल यानी 6 अक्टूबर को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार में होने वाले चुनाव की तारीख बताकर शंखनाद कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस बार दो चरणों चुनाव होंगे. इसमें पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर, 2025 को होगी और दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर, 2025 को वोटिंग होगी और 14 नवंबर, 2025 को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

    follow on google news