बिहार: दलितों का अपमान...ये कहकर PCC चीफ राजेश राम बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में फफक कर रोने लगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक गए. सुप्रीम कोर्ट के CJI बी आर गवई पर जूता फेंकने की घटना का जिक्र करने के दौरान उन्होंने दुख व्यक्त किया.

बिहार में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम उस वक्त फफक कर रोने लगे जब उन्होंने चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशश को लेकर बात करनी शुरू की. जैसे ही इस घटना का जिक्र हुआ, राजेश राम फफक पड़े. कहने लगे- 'ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि भारत के संविधान, उसकी आत्मा और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर सीधा प्रहार है.'
कांग्रेस पार्टी के सदाकत आश्रम स्थित दफ्तर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, झारखंड सरकार की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थीं.
ये दलितों की पीड़ा है- राजेश राम
राजेश राम ने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि- ये पीड़ा उन सभी दलितों की है जो गवई साहब पर हुए हमले से खुद को जोड़कर देखते हैं. ये सुप्रीम कोर्ट पर हुए हमले के साथ करोड़ों दलितों का अपमान है. ये वही गवई हैं, जिनका सबसे पहले दौरा हुआ तो समंतवादी विचारधारा के लोग उनको रिसीव करने तक नहीं गए.'
यह भी पढ़ें...
सदियों से दलितों का हो रहा अपमान- राजेश राम
ये सदियों से दलितों के साथ अपमान होता आया है. आज के लोकतंत्र ने मौका दिया कि आज आपके सामने भी प्रेस वार्ता में आपको संबोधित कर रहे हैं. यही संविधान का अधिकार है. ये भाजपा इस तरह से किसी को रोक नहीं सकती. अपमान कर सकती है, लेकिन संविधान को नहीं रोक सकती. ये दावे के साथ कह सकता हूं.'
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: