यूपी में 5वीं बार प्रेमी के साथ घर से भागी 4 बच्चों की मां, बेवफाई से तंग आए पति ने उठाया खौफनाक कदम

शामली में सलमान ने पत्नी खुशनुमा की बेवफाई से तंग आकर चार बच्चों संग यमुना नदी में कूदकर जान दी. खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दोनों को जेल भेजा गया.

shamli tragedy
shamli tragedy
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बेवफाई का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने पत्नी की बार-बार की बेवफाई से तंग आकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी खुशनुमा और उसके कथित प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगा है.

क्या है पूरा मामला?

38 साल के सलमान मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे, जो शामली के कैराना में मजदूरी कर परिवार पालते थे. उनकी पत्नी खुशनुमा और उनके चार छोटे बच्चे - महक, आयान, अल्ताफ और रेहान ही उनकी दुनिया थे. लेकिन पत्नी खुशनुमा का साबिर नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध चल रहा था.

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले सात महीनों में खुशनुमा पांच बार प्रेमी साबिर के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी. हर बार, बच्चों की खातिर सलमान उसे खोजकर वापस लाते थे और उसे माफ कर देते थे. मगर पांचवीं बार पत्नी के भाग जाने से सलमान का सब्र टूट गया और उन्होंने यह भयानक कदम उठाने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें...

"हमारी मौत के जिम्मेदार तेरी अम्मी है"

घटना से एक दिन पहले 3 अक्टूबर की रात, सलमान ने अपनी बहन को यमुना किनारे से एक वीडियो भेजा. इस वायरल वीडियो में वह अपने चारों बच्चों के साथ बैठे थे. रोते हुए उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अब जीना नहीं चाहते और उनकी मौत के लिए बच्चों की अम्मी जिम्मेदार हैं. वीडियो भेजने के कुछ ही देर बाद सलमान ने अपने चारों बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी.

दो दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलने पर कैराना पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों ने तुरंत नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दो दिन की तलाशी के बाद, 5 अक्टूबर को बागपत जिले के पास से सलमान और उनकी बड़ी बेटी महक का शव बरामद हुआ. बाकी तीन बच्चों के शवों की तलाश अभी भी जारी है.

पड़ोसियों और साथी मजदूरों ने बताया कि सलमान बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जो दिन-रात परिवार के लिए मेहनत करते थे. इस घटना से पूरे इलाके में गहरा शोक है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा

पुलिस जांच में सामने आया कि खुशनुमा और साबिर के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. मोहल्ले वालों ने कई बार सलमान को आगाह किया लेकिन उसने बच्चों की खातिर सब सहन किया.

कैराना के एसएचओ रवि चौहान ने बताया कि मोबाइल चैट्स और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में खुशनुमा ने बच्चों की मौत पर दुख जताया, लेकिन सलमान की मौत पर कोई पछतावा नहीं दिखाया. साबिर ने संबंधों से इनकार किया, लेकिन कॉल रिकॉर्ड और फोटो ने उसकी बात को झूठा साबित कर दिया.

    follow on google news