केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार सरकार की टीम- संतोष सिंह
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा- जांच से पता चलेगा कि इस दुर्घटना में फैक्ट्री की लापरवाही तो नहीं. केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 घायल हो गए थे.
ADVERTISEMENT

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 अन्य के घायल होने की घटना को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस मामले की गहन जांच के लिए बिहार सरकार ने एक विशेष जांच दल गठित किया है, जो जल्द ही तेलंगाना रवाना होगा. यह पहला अवसर है जब बिहार सरकार किसी अन्य राज्य में हुई औद्योगिक दुर्घटना की जांच के लिए अपनी टीम भेज रही है.
मंगलवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जांच दल में विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो यह पता लगाएंगे कि विस्फोट के पीछे फैक्ट्री प्रबंधन की कोई लापरवाही थी या नहीं. उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच हो. अगर फैक्ट्री की ओर से कोई बड़ी चूक पाई जाती है, तो हम तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करेंगे.” इस संवाददाता सम्मेलन में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद भी उपस्थित थे.
मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता
बिहार सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों श्रमिकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायल 16 श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. विभागीय सचिव दीपक आनंद ने बताया कि मृतकों के पार्थिव शरीर को मंगलवार शाम तक पटना लाया जाएगा, और वहां से उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था बिहार सरकार द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
जांच का मकसद: श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
तेलंगाना में हुई इस दुर्घटना ने बिहार सरकार को श्रमिकों की सुरक्षा और उनके कार्यस्थल पर बेहतर परिस्थितियों की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है. जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.
बिहार सरकार का यह कदम न केवल मृतक श्रमिकों के परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में है, बल्कि अन्य राज्यों में काम कर रहे बिहारी श्रमिकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देता है.
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना मंजूरी, युवाओं को रोजगार का अवसर
संवाददाता सम्मेलन में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में मंजूर की गई मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जो युवाओं को रोजगार के लिए इस तरह की प्रोत्साहन योजना लागू कर रहा है.
इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 1 लाख 5 हजार युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 685 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. सिंह ने कहा कि कार्य अनुभव की कमी के कारण बिहार के युवाओं को अन्य राज्यों में नौकरी पाने में कठिनाई होती है, और यह योजना उस कमी को दूर करने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें:
पुनौराधाम में भव्य माता जानकी मंदिर निर्माण को मिली मंजूरी, सरकार ने जारी किए ₹882 करोड़