समस्तीपुर के सोनू ने ऐसी क्या गलती कर दी कि अपने ही घर में मिली मौत देनी पड़ी जान, पत्नी और ट्यूशन टीचर की क्या है कहानी?

News Tak Desk

बिहार के समस्तीपुर जिले में अवैध संबंधों की बलि एक ऑटो ड्राइवर चढ़ गया. प्रेम कहानी, मर्डर मिस्ट्री पर पुलिस की जांच जारी. पत्नी गिरफ्तार, बाकी फरार.

ADVERTISEMENT

Samastipur murder case, Bihar love affair murder, Auto driver killed, Wife lover murder, Sonu Kumar murder news,  समस्तीपुर हत्या मामला
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

अनैतिक संबंधों की तमाम कहानियों के बीच समस्तीपुर की सोनू की कहानी ने भी होश उड़ा दिए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. हर कोई यही सोच रहा है कि अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लेने वाली पत्नी इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है. 30 साल के सोनू ने ऐसा क्या किया था जिसके कारण उसे दर्दनाक मौत दे दी गई? 

 समस्तीपुर जिले के लगुनियां रघुकंठ गांव में तब सनसनी फैल गई जब ऑटो चालक सोनू कुमार का शव खून से लथपथ उसके घर से बरामद किया गया. इलाके में दहशत फैल गई. लोगों का कहना था कि आखिर कौन है जिसने सोनू को घर में घुसकर मार डाला. सोनू की किससे दुश्मनी थी. 

ऐसे कई सवाल लोगों को परेशान करने लगे, लेकिन पुलिस की जांच एक बिंदू पर जाकर अटक गई जहां सोनू की पत्नी स्मिता झा का हरिओम कुमार से एक कनेक्शन निकल गया. 

यह भी पढ़ें...

पत्नी को प्रेमी के साथ इस हाल में देखा 

डीएसपी सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में ये सामने आया है कि सोनू ने कुछ दिनों पहले पत्नी स्मिता झा को ट्यूशन टीचर हरिओम के साथ अपने ही घर में आपत्तिजनक हाल में देख लिया था. सोनू भड़क गया. उसने हरिओम को घर से भगा दिया और उसके आने पर पाबंदी लगा दी. इस बात को लेकर सोनू का उसकी पत्नी से भी जमकर विवाद हुआ. 

तो क्या पत्नी और प्रेमी ने रची हत्या की साजिश 

अब सवाल ये है कि पति को प्रेमी के बीच रोड़ा बनते देख स्मिता ने ही हत्या की साजिश रची. क्या स्मिता के प्रेमी और उसके कुछ सहयोगियों ने इस हत्या को अंजाम दिया क्योंकि सोनू के पिता का आरोप साफ है- बहू ने अपने प्रेमी और 2-3 अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे सोनू की गला रेतकर हत्या की है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सोनू घर से ऑटोरिक्शा लेकर निकला था पर वापस नहीं लौटा. अगली सुबह उसके ही घर से उसकी लाश मिली. 

पुलिस के सामने जांच के तीन बिंदू  

पुलिस की जांच में तीन मुख्य बिंदू सामने आए हैं. इनमें पहला पारिवारिक कलह, दूसरा अवैध संबंध और तीसरा बदनामी का डर शामिल है. पुलिस ने मृतक सोनू की पत्नी स्मिता को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 

यह भी पढ़ें: 

5 बच्चे, 20 साल की गृहस्थी, बेतिया में महिला पर चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार, पति और रोते बिलखते मासूमों को छोड़ प्रेमी संग फरार
 

    follow on google news
    follow on whatsapp