बिहार में मेगा प्रोजेक्ट्स पर फोकस, अगस्त तक 1000 पंचायत सरकार भवन होंगे तैयार
बिहार में मेगा प्रोजेक्ट्स की रफ्तार तेज. अगस्त तक 1000 पंचायत सरकार भवन तैयार होंगे. राजगीर क्रिकेट स्टेडियम, साइंस सिटी और अटल कला भवन पर तेजी से काम.
ADVERTISEMENT

भवन निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विभाग के मंत्री जयंत राज ने की. इस बैठक में विभाग के सचिव कुमार रवि ने मंत्री को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित योजनाओं, पंचायत सरकार भवन, मेगा प्रोजेक्ट सहित विभिन्न योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया.
सचिव ने 620 क्षमता का अटल कला भवन, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन का निर्माण, खेल आधारभूत संरचना का निर्माण, पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी.
अटल कला भवन का होगा निर्माण
कैमूर, बक्सर, शेखपुरा, अररिया, सीवान, अरवल, नवादा में 620 क्षमता का अटल कला भवन का निर्माण किया जाना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बक्सर तथा कैमूर में खेल आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाना है.
यह भी पढ़ें...
राज्य में 240 जर्जर अथवा गैर-मरम्मति योग्य प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों एवं 60 भवनहीन प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण एवं परिसर का विकास किया जाएगा.
सचिव ने राजगीर खेल परिसर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, एसडीआरएफ के स्थायी संरचना का निर्माण सहित अन्य मेगा प्रोजेक्ट की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी.
इन कार्यों की भी दी जानकारी
करीब 40000 क्षमता वाले राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य अग्रिम चरण में है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में डेयरी इंजिनियरिंग भवन समेत कई भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. बिहटा में एसडीआरएफ निर्माण का कार्य अग्रिम चरण में है. इसके अलावा साइंस सिटी में दो गैलरियों में प्रदर्श लगाने का कार्य अगस्त में पूर्ण करने का लक्ष्य है. साइंस सिटी का सिविल वर्क पूर्ण कर लिया गया है. इसी महीने के अंत तक साइंस सिटी का उद्घाटन संभावित है.
मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए. मंत्री ने अगस्त के अंत तक 1000 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण कराने का लक्ष्य भी निर्धारित किया. उन्होंने अभियंता प्रमुख एवं मुख्य अभियंताओं को निदेशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र की सभी योजनाओं की गहन समीक्षा करें.