बिहार में हॉकी युग की शुरुआत, राजगीर में होगा हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन
बिहार के राजगीर में होगा हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन. हॉकी के नए युग की शुरुआत, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण और आर्थिक अवसर.
ADVERTISEMENT

प्रदेश में खेलों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है. नतीजन ये है कि यहां के बुनियादी संरचना को न सिर्फ मजबूत किया जा रहा है बल्कि प्रतिभाओं को मंच भी दिया जा है. इस कड़ी में बिहार में सेपक टाकरा विश्व कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसके बाद बीते 9 और 10 अगस्त को रग्बी अंडर-20 एशियन रग्बी सेवन चैंपियनशिप का सफल अयोजन किया गया. अब हॉकी इंडिया का आयोजन हो जा रहा है.
बिहार में होगी हॉकी युग की शुरुआत
बिहार में हॉकी इंडिया के हीरो एशिया कप (Hero Asia Cup) 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक राजगीर में किया जाएगा. बताते चलें कि बिहार के राजगीर में इससे पहले पिछले साल एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (11 से 20 नवंबर 2024) को आयोजित किया गया था. अब हीरो एशिया कप 2025 के आयोजन होने वाला है.
इस आयोजन को बिहार में हॉकी के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि हॉकी अकादमी की स्थापना से राज्य के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता और सुरक्षित भविष्य मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें...
खेलों के विकास के लिए सरकार कर रही काम
खेलों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना चला रही है. खेल विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स अकादमियों की स्थापना की जा रही है. हर जिले में खेल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रखंड स्तर पर भी खेल के मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि बिहार में खेल शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के नए आयाम खुल रहे हैं.
खेल के जरिए आर्थिक समृद्धि
बिहार अब खेलों के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने के प्रयास में लगा है. खेलों के आयोजन से न सिर्फ राजगीर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि यहां के होटलिंग आदि का लोकल व्यवसाय भी मजबूत होगा. सेपक टाकरा, रग्बी जैसे आयोजन से स्थानीय लोगों को लाभ भी मिला है.